Video: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां है और सभी अलग-अलग गुण, स्वभाव और व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। इन सभी राशियों के स्वामी ग्रह भी नौ ग्रहों में अलग होते हैं। ग्रहों के राजा सूर्य अगर किसी पर नाराज हो जाएं या उनका बुरा प्रकोप किसी की कुंडली में देखने को मिलता है तो ऐसे में उस व्यक्ति को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सूर्य ग्रह के कमजोर होने से सेहत संबंधित समस्याएं, कारोबार में नुकसान, आर्थिक संकट, मान-सम्मान में कमी समेत पिता के साथ रिश्ते खराब होने का डर रहता है।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार 12 राशियों में पहली राशि यानी मेष राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना थोड़ा संभलकर रहने वाला है। 31 मार्च तक मेष राशि के लोगों पर सूर्य का बुरा प्रकोप रहेगा। लव लाइफ से लेकर कामकाज के मामले में मार्च का महीना मेष राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना सही रहेगा? इसके बारे में पंडित सुरेश पांडेय ने वीडियो में बताया है। आइए वीडियो के से जानते हैं कि मेष राशि के लोगों को कितना संभलकर रहना होगा?
ये भी पढ़ें- Shani Gochar 2025: होली के बाद 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! शनि गोचर से बदलेंगे दिन, न्याय के देवता की होगी खास कृपा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।