---विज्ञापन---

अमित शाह के बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस बोली- ‘बेहद शर्मनाक वोट के लिए…’

गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल में दिए बयान के बाद अब सियासत गरमा गई है। गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि वोट बैंक के लिए ऐसे बयान ठीक नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jun 4, 2025 12:11
Share :
अमित शाह और इमरान प्रतापगढ़ी (Pic Credit- ANI)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सियासत तेज हो गई है। एक और बीजेपी बंगाल और बिहार में चुनावी मिशन में जुटी है तो वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर सीजफायर को लेकर सवाल उठा रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह एक बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गृहमंत्री के बयान को लेकर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जिस ऑपरेशन के बारे में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पूरी दुनिया को ब्रीफिंग दी। जिस धरती पर खड़े होकर आप मुस्लिमों के खिलाफ बयान दे रहे हैं उसी बंगाल के बेटे पैरा 6 के कमांडो झंटू अली शेख ने जान कुर्बान कर दी। आइये जानते हैं इमरान प्रतापगढ़ी ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

First published on: Jun 04, 2025 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें