Ambani Family Next Wedding: इन दिनों हर तरफ अंबानी फैमिली में हुई शादी की चर्चा हो रही है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ हुई है। इस टाइम पूरा इंटरनेट अनंत-राधिका की शादी की फोटोज से अटा पड़ा है। हर किसी की जुबान पर सदी की सबसे महंगी शादी की चर्चा है। अब भई नीता और मुकेश अंबानी ने इस शादी पर पानी की तरह पैसा बहाया है, तो जाहिर है कि दुनियाभर में इसकी बातें हों।
अगला नंबर किसका?
हालांकि अब अनंत-राधिका की शादी हो चुकी है। इस बीच ये सवाल उठ रहा है कि अनंत-राधिका के बाद अंबानी परिवार में किसकी शादी होगी। गॉसिप टाउन में इस समय यही बातें हो रही हैं कि आखिर अब अंबानी फैमिली में किसके नाम की शहनाई बजेगी। अब अगर आप भी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि अंबानी फैमिली में अगली शादी किसकी होगी, तो दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।