टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ और अली फिर से चर्चा में हैं। अली ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें मुंबई में घर खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्हें इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन जब वो घर खोजने निकले तो उन्हें बहुत मुश्किलें आईं।
क्या बोले एक्टर?
दरअसल, हाल ही में इनकॉन्ट्रोवर्शियल पॉडकास्ट संग बात करते हुए अली ने कहा कि कश्मीरी होने की वजह से मैंने कभी भी इंडस्ट्री में भेदभाव का सामना नहीं किया है, लेकिनन जब मैं घर खोजने निकला तो मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो आज भी इस परेशानी का सामना करते हैं।कई लोगों ने हमें केवल इस वजह से घर देने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया कि मैं मुस्लिम हूं। वो कहते थे कि हम मुस्लिम को घर नहीं देते और इनमें ज्यादातर लोग बूढ़े थे। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।