Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। राजधानी के अकबरपुर इलाके में 1200 घरों पर बुलडोजर चला है। सभी को जमींदोज करने के बाद अब नगर निगम की टीम मलबा उठा रही है। यहां ऐसे लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिनको पीएम आवास योजना के तहत घर बनाकर अलॉट किए जा चुके हैं। जिसके बाद अब प्रशासन ने तगड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां से अतिक्रमण हटाने की मुहिम पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। अब लखनऊ का अकबरनगर इलाका इतिहास के पन्नों में पूरी तरह से दफन हो गया है।
पूरा इलाका कुकरैल नदी की जमीन पर कब्जा करके बसाया गया था। जहां पहले पक्के मकान और घनी आबादी नजर आती थी। वहां अब मलबे के ढेर दिख रहे हैं। पूरी कॉलोनी को बुलडोजरों की मदद से ढहा दिया गया है। कार्रवाई के बाद बेशकीमती 24.5 एकड़ जमीन को अवैध निर्माणों से मुक्त करवाया गया है। जहां पहले कभी यहां नदी की धारा बहती थी, वहां फिर से सरकार सुंदर रिवर फ्रंट बनाने की सोच रही है। देखिए यह खास रिपोर्ट…
यह वीडियो भी देखें:Rupauli चुनाव बना दिलचस्प, फिर Congress-RJD के बीच आए सांसद Pappu Yadav