Haryana Assembly Elections 2024:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। एक चुनावी सभा में मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इनेलो और बसपा के बीच गठबंधन है। यहां प्रदेश की 90 विधानसभा सीट में से इनेलो 53 सीट पर और बसपा 37 सीट पर लड़ रही है।
आकाश आनंद ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सबसे कमजोर पार्टी है, यहां उसने खुलेआम निर्दलीय प्रत्याशी खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों का इनेलो-बसपा गठबंधन को पूरा समर्थन है और आने वाले चुनाव नतीजे ये साफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि लोग अपने नेताओं अभय चौटाला और मायावती के साथ हैं। बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। यहां 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।