---विज्ञापन---

‘पापा ने बेटी होने की वजह से छोड़ दिया’…बेटा पैदा न होने पर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश में एक महिला ने अपनी आपबीती बताई है। जिसे जानने के बाद आपको पता लगेगा कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं। जो बेटियों को अभिशाप मानते हैं। इस महिला को पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था। उसे दो बेटियों की मां होने की सजा दी गई। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 2, 2024 19:48
Share :
आगरा में महिला को घर से निकाला।

Agra Triple Talaq Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि वह दो बेटियों की मां है। उसका पति बेटा न होने पर उसे प्रताड़ित करता है। उसका तीन बार गर्भपात भी करवाया जा चुका है। अब वह किसी और महिला से शादी करना चाहता है। महिला ने डीसीपी सिटी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे घर में बंधक बनाकर रखता था। महिला को अपने घर से 25 लाख रुपये लाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। इस बाबत महिला ने केस शाहगंज थाने में दर्ज करवा रखा है। डीसीपी की ओर से पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले के दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें बच्चियों के हाथ में तख्ती है कि उनको बेटी होने के कारण पापा ने घर से निकाल दिया। महिलाओं के खिलाफ तीन तलाक के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। सरकार के कानून बनाए जाने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे। आगरा की महिला का ये भी आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में ढील बरती जा रही है। आइए जानते हैं कि मामला आखिर है क्या?…

 

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 02, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें