IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और 2 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. दूसरे मैच में भारत के 5 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का बंटाधार किया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एडिलेड में बनाए 9 बड़े रिकॉर्ड, दिग्गजों को रेस में छोड़ दिया पीछे
शुभमन गिल 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा केएल राहुल भी खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 11 गेंदों में 15 रन बनाए. नितीश रेड्डी भी 8 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने. वहीं, विराट कोहली इस मैच में भी 0 रन बनाकर आउट हुए. वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा ने टीम की नैया डुबाई. उन्होंने 8 ओवर में 59 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वे काफी महंगे साबित हुए. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वनडे टीम का हुआ ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ियों की अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हुई वापसी