SRH vs MI: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 मासूम लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी बड़ा ऐलान किया है, जिसमें आईपीएल में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में 5 बड़े बदलाव होंगे। मैच में डीजे नहीं बजेगा। आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा चीयरलीडर्स भी इस मैच में परफॉर्म नहीं करेंगी। इस मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। वहीं मैच शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन भी रखा जाएगा। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए से अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।