TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

Video: शादी-सेहत समेत करियर से जुड़ी हर टेंशन होगी दूर, 2026 में वृषभ राशि वाले करें ये महाउपाय

Vrishabha (Taurus) 2026 Astro Remedies: क्या आपकी भी वृषभ राशि है? यदि हां, तो आपको यहां पर अपने 2026 के महाउपायों के बारे में जानने को मिलेगा. साथ ही प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको अपने लकी रंग, अंक, माह और मंत्र आदि की जानकारी देंगे.

Credit- News24 Graphics

Vrishabha (Taurus) 2026 Astro Remedies: वृषभ राशि को 12 राशियों में दूसरा स्थान प्राप्त है, जो कि मेष राशि के बाद आता है. सुख-समृद्धि के दाता शुक्र को वृषभ राशि का स्वामी माना जाता है, जिनके अधिकतर गोचर का साल 2026 में इनके ऊपर शुभ प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा वक्त-वक्त पर कुछ महत्वपूर्ण ग्रहों का भी साथ मिलेगा, जिस कारण भाग्य प्रबल रहेगा. हालांकि, नियमित रूप से कुछ उपायों को करके वृषभ राशि के जातक वर्ष 2026 को अपने लिए लकी ईयर साबित कर सकते हैं.

प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि साल 2026 में भाग्य का साथ पाने के लिए वृषभ राशि वालों के लिए गले में चांदी की चेन या हाथ में चांदी का कपड़ा धारण करना शुभ रहेगा. वहीं, जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, वो अपने घर की उत्तर दिशा में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं और नियमित रूप से उनकी पूजा करें. इससे शादी के योग बनेंगे.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि के जातकों द्वारा किए जाने वाले अन्य उपायों की जानकारी आपको वीडियो में मिल जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kalyug Ka Raja: कलयुग में राहु ग्रह का चल रहा है राज, इन 4 राशियों की कभी भी रातों-रात चमक सकती है किस्मत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---