Photo Removed From Indian Army Chief Office: भारतीय सेना प्रमुख के ऑफिस से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से जुड़ी एक यादगार फोटो हटा दी गई है। इसकी जगह एक नई तस्वीर लगाई गई है, जिसका जिक्र देशभर में हो रहा है। तस्वीर हटाए जाने के बारे में तब पता चला, जब इंडियन आर्मी के X हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गईं। यह तस्वीरें आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ऑफिस के लाउंज की हैं। आर्मी चीफ अपने दफ्तर में किसी के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं तो उसकी फोटो के आगे करवाते थे।
नई तस्वीरों में वह फोटो नजर नहीं आई, बल्कि नई फोटो दिखी, जिसे देखकर सभी चौंक गए। एक नई पेंटिंग लगी थी, जिसमें एक नहीं कई चीजें नजर आईं, जो देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हैं। इस पेंटिंग का नाम Field of Deeds- कर्म क्षेत्र है। हालांकि सेना और रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बदलाव को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान के सरेंडर वाली पेंटिंग किसने और क्यों हटवाई? नई पेंटिंग में क्या-क्या है? जानने के लिए देखिए News24 की यह स्पेशल रिपोर्ट…