IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन होने वाला है. 26 दिसंबर 2025 को मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होगी, जबकि कई खिलाड़ियों का हाथ खाली रह सकता है. ऑक्शन से पहले कई बड़े नामों को फ्रेंचाइजियां रिलीज कर चुकी हैं. इनमें आंद्रे रसल और वेंकटेश अय्यर जैसे नाम शामिल हैं. आगामी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां 10 खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर सकती हैं. इन खिलाड़ियों में पहला नाम सरफराज खान का आता है. स्टार बल्लेबाज पर भी करोड़ों की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की पहली तस्वीर ने हर किसी को चौंकाया! टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर भी सभी की निगाहें रहने वाली हैं. इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, आंद्रे रसल, क्विंटन डी कॉक, वियान मुल्डर, मथीशा पथिराना, डेविड मिलर, रचिन रवींद्र, वानिंदु हसरंगा पर भी बोली लग सकती है. ये खिलाड़ी आईपीएल के स्टार हैं. इस लिहाज से इनपर करोड़ों की डील हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया की अटकी होंगी सांसें!









