EPFO Newsभारत जैसे देश में लाखों वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) उनके रिटायरमेंट के लिए बचत का एक जरूरी हिस्सा होता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह जब चाहे घर बैठे ही आसानी से अपना PF बैलेंस देख सके। बता दें कि आजकल, आप आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। कुछ आसान तरीके हैं, जिनसे आप मिनटों में अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या-क्या शर्ते हैं?
बैलेंस चेक करने के लिए क्या है जरूरी शर्तें?
1. आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए।
इसका एक्टिवेशन EPFO पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।
2. आपका मोबाइल नंबर आपके UAN से लिंक होना चाहिए।
अपने UAN से जोड़े मोबाइल नंबर से, 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। दो रिंग के बाद कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, कुछ ही समय बाद, आपको एक SMS आएगा, जिसमें आपके पिछले EPF योगदान और आपके मौजूदा प्रोविडेंट फंड बैलेंस का विवरण होगा।
ये भी पढ़ें- बच्चों के पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? जानें बनाने का प्रोसेस
SMS से कैसे चेक करें बैलेंस?
1. अपने फोन पर SMS ऐप खोलें।
2. संदेश को इस प्रारूप में टाइप करें ‘EPFOHO UAN’
3. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से यह संदेश 7738299899 पर भेजें।
कई भारतीय भाषाओं में प्राप्त करें संदेश
इसके बाद आपको डिफॉल्ट रूप से अंग्रेजी में जवाब मिलेगा। हालांकि, EPFO कई भारतीय भाषाओं जैसे कि हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी जानकारी देता है। अपनी पसंदीदा भाषा में संदेश प्राप्त करने के लिए, संदेश के अंत में उस भाषा के नाम के पहले तीन अक्षर जोड़ें। इसके लिए आप तेलुगु में संदेश प्राप्त करने के लिए, टाइप करें ‘EPFOHO UAN TEL’। हिंदी के लिए, टाइप करें ‘EPFOHO UAN HIN’ और तमिल के लिए, टाइप करें ‘EPFOHO UAN TAM’।
ये भी पढ़ें- क्या है WhatsApp बॉट, LIC के करोड़ों पॉलिसी होल्डर को कैसे मिलेगा इसका फायदा?