---विज्ञापन---

Utility

क्‍या होती हैं BS-VI गाड़ियां, 18 दिसंबर के बाद इन्हें ही दिल्ली में मिलेंगी एंट्री, क्या आपका वाहन है?

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए द‍िल्‍ली में अब सख्‍त पाबंद‍ियां लागू की जा रही हैं. पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा क‍ि गुरुवार 18 द‍िसंबर से दिल्ली के बाहर से सिर्फ BS-VI गाड़ियों को ही एंट्री की इजाजत होगी. पूरी ड‍िटेल यहां जानें.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 16, 2025 18:16
द‍िल्‍ली प्रदूषण के कारण सरकार ने उठाया ये कदम

जैसे-जैसे प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी को परेशान कर रहा है, दिल्ली सरकार ने हवा में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार, 16 दिसंबर को एक बयान में कहा कि दिल्ली के बाहर से सिर्फ BS-VI गाड़ियों को ही शहर में आने की इजाजत होगी. मनजिंदर सिरसा ने यह भी बताया कि ये उपाय मंगलवार से नहीं, बल्कि गुरुवार 18 दिसंबर से लागू होंगे. लेकिन यह फैसला इतना जरूरी क्यों है और यह पॉल्‍यूशन पर कैसे असर डालता है? और सबसे बढ़कर, BS VI क्या है और यह पहले के एमिशन नॉर्म – BS IV – से कैसे अलग है, जिसे भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां अब तक फॉलो कर रही थीं?

क्‍या ह BS-VI तकनीक

शुरुआत में, BS VI में ‘BS’ का मतलब ‘भारत स्टेज’ है जो भारतीय रेगुलेटरी बॉडीज द्वारा तय किए गए एमिशन रेगुलेशन स्टैंडर्ड्स को दिखाता है. ‘VI’ छह (6) का रोमन अंक रिप्रेजेंटेशन है। नंबर जितना ज्‍यादा होता है, भारत स्टेज के एमिशन नॉर्म्स उतने ही सख्त होते जाते हैं, जिसका मतलब है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए उन्हें पूरा करना उतना ही मुश्किल (और महंगा) हो जाता है.

---विज्ञापन---

BS VI से BS IV कैसे अलग है?
मौजूदा BS-IV और आने वाले BS-VI नॉर्म्स के बीच मुख्य अंतर फ्यूल में सल्फर की मौजूदगी है. जहां BS-IV फ्यूल में 50 पार्ट्स प्रति मिलियन (ppm) सल्फर होता है, वहीं BS-VI ग्रेड फ्यूल में सिर्फ 10 ppm सल्फर होता है. साथ ही, डीजल कारों से निकलने वाले हानिकारक NOx (नाइट्रोजन ऑक्साइड) को लगभग 70% तक कम किया जा सकता है. पेट्रोल कारों में, इन्हें 25% तक कम किया जा सकता है. हालांकि, जब हम वायु प्रदूषण की बात करते हैं, तो PM 2.5 और PM 10 जैसे पार्टिकुलेट मैटर सबसे हानिकारक कॉम्पोनेंट होते हैं और BS VI डीजल कारों में कैंसर पैदा करने वाले पार्टिकुलेट मैटर को 80% तक कम कर देगा.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 16, 2025 05:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.