---विज्ञापन---

Super Senior Citizen FD: बड़े बूढ़ों का जीवन होगा और भी मजेदार, ये बैंक 15 महीने की FD पर दे रहा है इतनी ब्याज

नई दिल्ली: सुपर सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी खबर है। 21 अगस्त 2022 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आरबीएल बैंक ने सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने की घोषणा की है, जो सुपर सीनियर सिटीजन को उच्च ब्याज दरों का भुगतान करेगी। यह जो सुपर वरिष्ठ नागरिक होंगे […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 20, 2022 14:48
Share :
FD

नई दिल्ली: सुपर सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी खबर है। 21 अगस्त 2022 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आरबीएल बैंक ने सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने की घोषणा की है, जो सुपर सीनियर सिटीजन को उच्च ब्याज दरों का भुगतान करेगी।

यह जो सुपर वरिष्ठ नागरिक होंगे उनकी उम्र 80 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए। यह 15 महीने की FD होगी, जिसपर हर साल 7.75% की उच्च दर पर ब्याज दी जाएगी।

---विज्ञापन---

आरबीएल बैंक सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अत्यधिक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। इसमें खास है ये 15 महीने वाली FD। नई स्कीम लॉन्च के तहत, बैंक 0.75% प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर की भी पेशकश कर रहा है। अति वरिष्ठ नागरिकों को इसकी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 15 महीने की ब्याज दर 7.75% प्रति वर्ष मिलेगी।

फिक्स्ड डिपॉजिट को आरबीएल बैंक की वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग, आरबीएल MoBank ऐप, शाखाओं और संपर्क केंद्र के माध्यम से आसानी से बुक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, बैंक सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग प्रदान करता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 20, 2022 02:48 PM