Share Market Update: नए साल 2023 के चौथे कारोबारी हफ्ते का आज पहला दिन है। चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुला है। आज सेंसेक्स में 60 और निफ्टी में 21 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई।
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
भारतीय बाजार की तरह एशिया बाजारों में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि कई जगहों पर गिरावट का भी रूख है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर 0.28 फीसदी की बढ़त दिख रही जबकि जापान का शेयर बाजार 2.42 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के बाजार में 0.13 फीसदी की गिरावट है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बाजार 0.84 फीसदी गिरकर कारोबार करता दिखा. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट पर चल रहा है.
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार (18 January 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 60 अंकों की उछाल के साथ 60,716 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21 अंकों की तेजी के साथ 18,074 के स्तर पर खुला।
इससे पहले मंगलवार (17 January 2023) को भी बाजार में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 563 अंकों की तेजी के साथ 60,656 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंकों की उछाल के साथ 18,053 के स्तर पर बंद हुई।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में आज शुरुआत में करीब 2,795 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 1,661 शेयर तेजी तो 980 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 154 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर हैं। वहीं 75 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 21 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो हिन्डाल्को, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, विप्रो समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
इस साल के तीसरे कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 81.68 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 81.76 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
मंगलवार (17 January 2023): सेंसेक्स 327 अंकों की उछाल के साथ 61,167 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18,197 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (16 January 2023): सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60,093 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 17,895 अंक पर बंद हुआ था।