Pilot Returns Doll To American Little Girl: 9 साल की बच्ची की डॉल यात्रा के दौरान फ्लाइट में छूट गई। जब फ्लाइट के पायलट को इसकी जानकारी हुई तो उसने 9 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की और बच्ची को उसकी डॉल लौटाई। बच्ची अपनी पसंदीदा डॉल को पाकर बेहद खुश हुई। मामला अमेरिका का है।
9 साल की वैंटलीना अमेरिकन एयरलाइंस में अपने माता-पिता रूडी और सेलेस्टे डोमिंगुएज़ के साथ इंडोनेशिया के बाली से टेक्सास जा रही थी। जब फ्लाइट टेक्सास में लैंड हुई तो वैंटलीना अपनी डॉल को लेना भूल गई और डॉल फ्लाइट में ही रह गई।
वैंटलीना के माता-पिता ने फेसबुक पर शेयर की डॉल के खोने की कहानी
वैंटलीना जब घर पहुंची तो उसके माता-पिता ने उसे उदास देखा। उन्होंने जब इस बारे में पूछा तो वैंटलीना ने बताया कि उसकी डॉल फ्लाइट में ही छूट गई। डॉल छूटने की जानकारी वैंटलीना के माता-पिता ने फेसबुक पर शेयर की। उधर, फ्लाइट में डॉल छूटने की खबर जब अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट जेम्स डैनेन को हुई तो उन्होंने इसे वापस करने का मन बना लिया।
जेम्स डैनेन ने टोक्यो हनेदा एयरपोर्ट पर टर्किश एयरलाइंस से कॉन्टेक्ट किया और फिर 9 हजार से अधिक की दूरी तय कर टेक्सास पहुंच गए। फिर वे वैंटलीना के घर पहुंचे और उसके माता-पिता से संपर्क कर डॉल लौटा दी। उधर, वैंटलीना ने अपनी खोई डॉल देखी तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। बताया जा रहा है कि पायलट जेम्स डैनेन का घर वैंटलीना के घर के पास ही है। डॉल खोने और वापस वैंटलीना को मिलने में करीब 20 दिन का समय ल गया।
डॉल लौटाने पर जेम्स ने क्या कहा?
डॉल लौटाने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट जेम्स डैनेन ने कहा कि मैं थोड़ा ज्यादा भावुक हूं। जब मुझे डॉल के बारे में पता चला तो मैंने उसके चेहरे पर मुस्कान लाने की सोची। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा करना पसंद है। उन्होंने कहा कि जब बच्ची को उसकी डॉल लौटा दी तो मुझे काफी खुशी हुई।