Pakistan vs Bangladesh Test Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में हुआ नुकसान
आईसीसी ने स्लो ओवर रेट की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान के 6 और बांग्लादेश के 3 अंक कम कर दिए गए हैं। ICC के इस फैसले के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के पास सिर्फ 16 अंक बचे हैं और उनका अंक प्रतिशत 22.22 हो गया है।
Pakistan and Bangladesh docked crucial #WTC25 points for slow over-rates in the Rawalpindi Test.#PAKvBANhttps://t.co/aRu7icDYHs
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) August 26, 2024
अगर बांग्लादेश के बात करें तो इस मैच में जीत हासिल करने वो छठे स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन 3 अंक कटने के बाद वो सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। उनके पास 21 अंक हैं। बांग्लादेश का अंक प्रतिशत 35 का रह गया है। इससे पहले उनके पास 24 अंक थे।
दोनों टीमों पर लगा जुर्माना
स्लो ओवर रेट की वजह से पाकिस्तान पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया गया है। इसके अलावा बांग्लादेश पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ICC ने अपने बयान में कहा है कि दोनों कप्तानों ने अपनी गलती को मान लिया है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा।
*The latest ICC World Test Championship standings are out! 🏏*
Despite beating 🇵🇰 in a test match after 14 attempts, _*🇧🇩 have lost 3️⃣ WTC points*_ , while _*PAK have lost 6️⃣ points*_ – _Both due to slow over rate in the first #PAKvBAN test!_ pic.twitter.com/XCI1852U7f
— _Cricket_hub_ (@AbhinayYadav0) August 26, 2024
शाकिब अल हसन पर लगा जुर्माना
आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए शाकिब अल हसन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान की दूसरी पारी में शाकिब ने रिजवान की तरफ गेंद फेंकी थी। इसके बाद अंपायर ने भी शाकिब को चेतावनी दी थी।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: 35 गेंदों पर मैच हार गया साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैदान पर मचाया आतंक