Numerology: अंक-ज्योतिष कहता है कि मोबाइल का हर अंक मनुष्य के भाग्य पर प्रभाव डालता है। इतना ही नहीं आपका मोबाइल नंबर आपके लव लाइफ को भी प्रभावित करता है। यदि धोखे से भी आपने गलत नंबर का चयन कर लिया है तो यह आपको कंगाल भी बना सकता है। चलिए जानते हैं कि कौन सा नंबर आपके लिए भाग्यशाली है या फिर अशुभ है?
1.अंक-ज्योतिष कहता है कि अगर किसी के मोबाइल नंबर में उसका मूलांक है तो, वह नंबर उसके लिए लकी साबित होता है। इसे इस तरह समझा जा सकता है, मान लीजिए आपका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है। ऐसे में मूलांक 9 के लोगों के मोबाइल नंबर में 9 मौजूद है तो वह आपके लिए भाग्यशाली है।
2. शास्त्र के अनुसार सिम खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जो नंबर ले रहे हैं उसके आखिरी का नंबर बढ़ते हुए क्रम में हो।
3.अंक-ज्योतिष की मानें तो जिन लोगों के नंबर में 8 अंक बार-बार आता है वह अशुभ माना जाता है। अंक-ज्योतिष कहता है, ऐसे लोगों को अपना नंबर तुरंत बदल लेना चाहिए, क्योंकि ये आपको संकट में भी डाल सकता है।
4.अंक-ज्योतिष के अनुसार हर यूजर को अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार ही नंबर का चुनाव करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि कार्यक्षेत्र के अनुसार नंबर का चयन करने से भाग्य चमक सकता है। अंक-ज्योतिष में कहा गया है कि कला,संगीत और विज्ञान क्षेत्र में कार्य करनेवालों के लिए 3 और 4 अंक लकी माना जाता है। वहीं सेना,पुलिस और खिलाड़ियों के लिए 2, 6, 7 अंक को लकी माना गया है। जो लोग राजनीति या शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हैं उनके लिए 4 अंक शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें-Mahabharat: श्री कृष्ण के अलावा कोई और क्यों नहीं बन सकता था अर्जुन का सारथी?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।