---विज्ञापन---

Kanhaiya Lal murder case: कन्हैयालाल के बेटे ने जूते-चप्पल पहनना छोड़ा, फांसी नहीं होने तक रहेंगे नंगे पैर

Kanhaiya Lal murder case: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड के मामले में उनके बड़े बेटे ने पिता के हत्यारों को फांसी नहीं होने तक चप्पल व जूते पहनना छोड़ दिया है। यश अपने घर से ऑफिस जाते वक्त भी जूते व चप्पल नहीं पहनता है। इस हत्याकांड मामले की जांच एनआईए कर रही है। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 15, 2022 18:14
Share :
Kanhaiya Lal murder case
कन्हैयालाल के बेटे ने जूते-चप्पल पहनना छोड़ा

Kanhaiya Lal murder case: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड के मामले में उनके बड़े बेटे ने पिता के हत्यारों को फांसी नहीं होने तक चप्पल व जूते पहनना छोड़ दिया है। यश अपने घर से ऑफिस जाते वक्त भी जूते व चप्पल नहीं पहनता है। इस हत्याकांड मामले की जांच एनआईए कर रही है।

मृतक टेलर कन्हैया लाल के बेटे यश ने कहा है कि, “मैंने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक मेरे पिता की हत्या के दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। बताया की मैं अभी तक घटना से उबर नहीं पाया हूं।” कन्हैयालाल दर्जी की 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने सिर काट दिया था।

---विज्ञापन---

कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश तेली ने बताया कि पिता कन्हैयालाल तेली की हत्या के दूसरे दिन से ही उसने जूते और चप्पल नहीं पहने हैं। इसके बाद उसने यह संकल्प लिया है कि वो इस मामले में आरोपियों को फांसी नहीं होने तक पैरों में कुछ भी नहीं पहनेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि 27 जून 2022 को टेलर कन्हैया लाल की इस्लामिक कट्टरपंथियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद आरोपियों ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया था। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 15, 2022 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.