---विज्ञापन---

ICC Ranking: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने मारी बड़ी छलांग, तूफानी गेंदबाज को हुआ ये फायदा

नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से प्लेयर्स रैंकिंग को अपडेट कर दिया गया है। बड़ा बदलाव टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। रबाडा ने इंग्लैंड पर जीत के दौरान अपने शानदार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 24, 2022 18:43
Share :
icc ranking shubman gill

नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से प्लेयर्स रैंकिंग को अपडेट कर दिया गया है। बड़ा बदलाव टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। रबाडा ने इंग्लैंड पर जीत के दौरान अपने शानदार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पहली बार लॉर्ड्स में ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम जोड़ा। मैच में उन्होंने सात विकेट लिए।

रबाडा के प्रदर्शन न केवल दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग के शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाए रखने में मदद की, बल्कि नवीनतम टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में वह दो स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे मैच में छह विकेट लेकर गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में कुल मिलाकर 14 पायदान ऊपर 25वें स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 891 रेटिंग अंक के साथ नंबर 1 और भारत के दिग्गज रवि अश्विन 842 अंक के साथ दूसरे स्थान पर गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं।

---विज्ञापन---

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा
वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है। कप्तान डीन एल्गर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि उनके हमवतन मार्को जेन्सेन ऑलराउंडर सूची में 17 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक महज दो और छह का ही स्कोर कर पाए। इससे उन्होंने बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान खो दिया। जबकि बाबर आजम 890 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान के पास अब दक्षिण अफ्रीका की जोड़ी रस्सी वैन डेर डूसन (789) और क्विंटन डी कॉक (784) चुनौती के रूप में सामने हैं।

इमाम को हुआ ये नुकसान
इमाम 779 रेटिंग अंकों के साथ एकदिवसीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार वापसी करने के बाद एक बार फिर 11 वें स्थान पर पहुंच गए। जिम्बाब्वे के अनुभवी सिकंदर रजा और भारत के उभरते हुए स्टार शुभमन गिल को भी लेटेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

---विज्ञापन---

शुभमन गिल ने मारी छलांग
रज़ा ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच में शतक ठोका। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार स्थान की छलांग के साथ 25 वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि गिल की छलांग और भी जोरदार थी, 22 वर्षीय खिलाड़ी ने जिम्बाव्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 245 रन बनाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसी के साथ वे रैंकिंग में 93 स्थान की छलांग के साथ 38 वें स्थान पर पहुंच गए।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 24, 2022 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.