गुजरात: नर्मदा नहर में सोमवार को तीन महिलाओं समेत डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राहत कार्य जारी है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। अंधेरा होने से बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसे के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल बचाव कार्य स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगो के डूबने की खबर मिली थी। मामले की जांच की जा रही है।