Karanveer Shares Feelings For Chum Darang: ‘बिग बॉस 18′ में हर हफ्ते नए मोड़ और नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो के वीकेंड का वार में सलमान खान ने चुम दारंग और करण वीर मेहरा से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया। सलमान ने पूछा, ‘अगर दोनों के बीच कुछ खास है तो इसे स्वीकार क्यों नहीं करते?’ इस सवाल ने चुम दारंग और करण वीर मेहरा ने जो कुछ भी कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। इसके अलावा चुम ने करणवीर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी अपना स्टैंड साफ कर दिया।
चुम दरांग ने करणवीर पर क्या बोला?
चुम दारंग से जब करणवीर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वो करण वीर मेहरा को पसंद करती हैं, लेकिन उनका रिश्ता बहुत कॉम्प्लिकेटेड है। चुम ने ये भी बताया कि उनका परिवार चाहताا है कि वो किसी अपने समुदाय के लड़के को चुनें और उनका एक 10 साल पुराना रिलेशनशिप भी है। चुम ने ये भी कहा कि वो शायद उस पुराने रिश्ते में लौट जाएं। ये खुलासा सुनकर शो के दर्शक भी चौंक गए थे। घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स भी एक दम हैरान रह गए।
#KaranveerMehra: everything is going on air. EVERYTHING!! So it’s YOU who has to decide how far you want to take things and I will TOTALLY respect that 👏🏻👏🏻❤️❤️#ChumDarang#BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/0F0ApPAnQP
— rachit (@beingrachit_) December 14, 2024
---विज्ञापन---
Karan to Chum: Apki jaisi ladkiyaan bhot kaam hai duniya me, aur mere jaise bhot hai ! Think before you choose me..!
Seriously Karan Won My Heart 🥹#ChumDarang #ChumVeer#karanVeerMehara #BiggBoss18
— Arhita•♡ (@arhita23) December 14, 2024
चुम से करणवीर ने क्या कहा?
सलमान खान के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें करण वीर मेहरा और चुम दरांग के बीच एक सीरियस बातचीत हो रही थी। करण वीर मेहरा ने चुम से कहा, ‘मैंने पहले दो शादियां की हैं और वो दोनों विफल रही हैं। मैं उन गलतियों के कारण खुद को दोषी महसूस करता हूं।’ करण ने ये भी कहा कि वो जो इंसान बिग बॉस के घर में हैं, वो असल जिंदगी में भी वही बने रहेंगे। वो चाहते थे कि चुम अच्छे से सोचकर अपने फैसले पर पहुंचे, क्योंकि अब सब कुछ नेशनल टेलिविजन पर आ चुका है।
इसके बाद करण वीर मेहरा ने दिल से चुम से कहा, ‘आप जैसी लड़कियां इस दुनिया में बहुत कम हैं और मेरे जैसे बहुत हैं। तो जब आप मुझे चुनें, तो पूरी तरह सोच-समझकर फैसला लें।’ ये बयान सुनकर चुम दारंग थोड़ी देर के लिए चुप हो गईं और उनके फेस पर कोई रिएक्शन नजर नहीं आया।
करणवीर और चुम का रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड
करण वीर मेहरा का ये बयान दिखाता है कि वो अपने रिश्ते को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं चाहते। वो चुम दारंग के फैसले का सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि चुम को अपने भविष्य का फैसला पूरी तरह से सोच-समझकर लेना चाहिए। इसके साथ ही करण ने टूट गईं शादियों का भी जिक्र किया और ये बताया कि वो अब किसी से भी जल्दबाजी में नहीं जुड़ना चाहते हैं, बल्कि जो भी रिश्ता हो, वो उससे पूरी तरह से सच्चे और ईमानदार रहना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Eisha-Avinash चुगली गैंग तो Karanveer दुश्मन, Nouran ने पति Vivian Dsena को दिखाया आईना!