Acharya Satyendra Das Statement On Ram Mandir Pran Pratishtha : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर सजधर कर तैयार हो गया है। देशवासियों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो घड़ी नजदीक आ गई है। रामलला सोमवार को अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। अब सवाल उठता है कि अगर रामलला की नई मूर्ति विराजमान हो जाएगी तो पुरानी मूर्ति का क्या होगा, इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज एकादशी है। इसी एकादशी के शुभ मुहूर्त में आज शाम 8 बजे रामलला की पुरानी मूर्ति को भी नई मूर्ति के साथ गर्भगृह में स्थापित कर दिए जाएंगे। दोनों नई और पुरानी मूर्तियां एक साथ अगल-बगल ही रहेंगी।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बिना लोहे और स्टील के बना राम मंदिर, जानें Ram Mandir से जुड़े 10 अहम फैक्ट
#WATCH | Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Chief Priest Acharya Satyendra Das says, "The idol of Ram Lalla which is presently in the makeshift temple will be placed in the new temple today at 8 pm, where the Pran Pratishtha of the new idol will be done tomorrow…" pic.twitter.com/QbyKhaXVgs
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 21, 2024
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन कर सकेंगे भक्त
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि 16 जनवरी से शुरू हुआ अनुष्ठान 22 जनवरी को पूरा हो जाएगा। सोमवार को दोपहर 12.30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। आरती, स्थान और सारी प्रक्रिया के बाद तिलक लगाकर रामलला को सजा दिया जाएगा। उसके बाद भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
#WATCH | On Ram Temple 'Pran Pratishtha', Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Chief Priest Acharya Satyendra Das says, "The 'anushthan' that started on 16th January will be completed tomorrow and at around 12:30 pm the Pran Pratishtha ceremony of Lord Ram will be done. After Pran… pic.twitter.com/pjWvazZ7r1
— ANI (@ANI) January 21, 2024
देश-विदेश से आएंगे मेहमान
आपको बता दें कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में देश-विदेश से लोग जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसके गवाह बनेंगे। प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का है। यानी 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक ही इसका शुभ योग है।