---विज्ञापन---

‘बाबा जी दरवाजा खोल दें?’, 25 साल का हुआ Make Joke Of वीडियो बनाने वाला लड़का; खूब वायरल हुए ये वीडियो

Saurabh Shukla Man Behind MJO Videos: यूट्यूब पर MAKE JOKE OF चैनल पर वीडियो बनाने वाले सौरभ शुक्ला ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Dec 14, 2023 20:00
Share :
Make Joke Of
Photo Source: @MakeJokeOf

‘Saurabh Shukla’ Man Behind MJO Videos: अगर आप कॉमेडी वीडियो पसंद करते हैं तो आपने MAKE JOKE OF के वीडियो देखे होंगे। टॉप एनिमेटेड फनी वीडियो में एक भारतीय चैनल भी शामिल है जिसका नाम MJO (Make Joke Of ही है। इस चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में एनीमेशन का उपयोग और आवाज को मजाकिया अंदाज में पेश किया जाता है। इस चैनल और इसके कंटेंट के पीछे जिस शख्स का हाथ है उसका नाम है सौरभ शुक्ला।

वैसे तो सौरभ शुक्ला कोई भी इंटरव्यू या बयान के लिए कैमरे के सामने नहीं आते लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनका एक अकाउंट है जिस पर उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 25 साल हो गई है। सौरभ शुक्ला ने बताया है कि वह एक अभिनेता, लेखक, एनिमेटर के रूप में कार्य करते हैं। X अकाउंट में उन्होंने अपने जन्मदिन का केक शेयर किया है।

13 दिसंबर को बर्थडे केक का फोटो शेयर कर सौरभ शुक्ला ने लिखा, “लड़का 25 साल का हो गया, सबको इतने प्यारे प्यारे शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत आभार, एकदम धन्य महसूस कर रहा हूं।” बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट कर सौरभ शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही उनके वीडियो के फेमस डायलॉग ‘नाली में फेंक देबे, बाबा जी दरवाजा खोल दें, भाभी जी कुछ नहीं बोल रहीं…., .कनपटी बजा देबे’ को भी याद किया है।

6 साल में मिले 12 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर

साल 2023 में टॉप 15 ट्रेंडिंग वीडियो में भी MJO का वीडियो शामिल है। Make Joke Of ||MJO|| – Papa Chhutti || by Saurabh Shukla by MAKE JOKE OF टाइटल वाला वीडियो साल 2023 में ट्रेंड कर रहा था। MJO चैनल को 12 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है। अब तक इस चैनल पर 66 वीडियो अपलोड हो चुके हैं। Amrendra barber टाइटल वाला वीडियो सबसे ज्यादा देखा गया। इस वीडियो को 148 मिलियन बार देखा गया है।

टॉप 15 ट्रेंडिंग वीडियो में भी हुआ शामिल MJO

ठेठ कनपुरिया भाषा में कॉमेडी और लोकल मुद्दों पर कंटेंट पेश कर यह चैनल जल्द ही लोगों का पसंदीदा बन गया। यूट्यूब की हिस्ट्री के मुताबिक इस चैनल को बने हुए 6 साल हो चुके हैं, अब तक इस चैनल को 2,220,556,362 व्यूज मिल चुके हैं। इस चैनल पर सबसे ताजा वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पहली बार फ्लाइट पकड़ने जा रहे एक लड़के की घबराहट को दिखाया गया है, जिसने कभी तक हवाई अड्डा नहीं देखा है। यह वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

First published on: Dec 14, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें