---विज्ञापन---

Skydiving के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक; दिल दहलाने वाला Video Viral

Heart Attack During Skydiving Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्काईडाइवर को स्काईडाइविंग के समय दौरा पड़ते हुए दिखाया गया है। चलिए इस वीडियो की सच्चाई जानते हैं...

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 9, 2025 12:36
Share :
Heart Attack During Skydiving Video Viral

Heart Attack During Skydiving Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दिल दहला देने वाली घटना को दिखाया गया है, जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी। इस वीडियो में एक स्काईडाइवर को स्काईडाइविंग के समय दौरा पड़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो में स्काईडाइवर अपना बैलेंस खोते हुए और बेहोशी की हालत में बेकाबू होकर नीचे गिरते दिख रहा है। हालांकि, इस स्काईडाइवर के पार्टनर और ट्रेनर तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंच गए। ट्रेनर ने पूरी सावधानी के साथ स्काईडाइवर को बचाया और साथ ही उसकी स्टेबल लैंडिंग भी करवाई। इसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

---विज्ञापन---

4,000 फीट की ऊंचाई आया हार्ट अटैक

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ये वायरल वीडियो साल 2015 का है। वीडियो में दिख रहे स्काईडाइवर की पहचान क्रिस्टोफर जोन्स के रूप में हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के रहने वाले हैं। क्रिस्टोफर जोन्स जब स्काईडाइविंग के लिए फ्री फॉल कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह अपनी पीठ की तरफ लुढ़क गए। इसके तुरंत बाद ही उनके ट्रेनर शेल्डन मैकफर्लेन भी उन्हें बचाने के लिए कूद गए। मैकफर्लेन ने करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर जोन्स को पकड़ा और रिप कॉर्ड खींच लिया। मैकफर्लेन की कई कोशिशों के बाद जोन्स को होश आ गया। इसके बाद उनकी सॉफ्ट लैंडिंग हुई। ये सारी घटना ट्रेनर शेल्डन मैकफर्लेन के कैमरे वाले हेलमेट में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद भावुक हुई स्वाति मालीवाल; हनुमान मंदिर से वीडियो वायरल

आखिर क्या हुआ था तब

इस घटना को लेकर मैकफर्लेन ने कहा कि मुझे कभी भी यह चिंता नहीं थी कि वह बिना पैराशूट के जमीन पर गिर जाएगा। लेकिन हालात और हमारी स्थिति को देखते हुए, मैंने सोचा कि उसे बाद में उतारने की बजाय पहले ही पैराशूट के नीचे उतारना बेहतर होगा। मैं अपनी दूसरी कोशिश में उसे पकड़ने में सफल रहा और उसका पैराशूट खोल दिया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 09, 2025 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें