हर इंसान का चार पहिया कार से चलने का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लाखों-लाख लोग कार खरीदते हैं। लेकिन एक 10वीं पास किसान ऐसा भी है, जिसने इलेक्ट्रिक कार बना दी है और उस कार में वह घूमता भी है। किसान रोहिदास नवघाने का सपना था कि उनके पास एक विंटेज कार हो, लेकिन वह एक किसान परिवार से थे, मुश्किल से ही घर चलाता था, इसलिए एक विंटेज कार खरीदना तो दूर, एक साधारण साइकिल भी खरीदना संभव नहीं था। आख़िरकार उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया।
किसान रोहिदास पुणे के गांव में रहते हैं और कृषि के द्वारा अपना जीवन निर्वाहन करते हैं। रोहिदास नवघाने एक बार दिल्ली गये थे। वहां पर ई-रिक्शा देखकर उनको यह कार बनाने का आईडिया दिमाग में आया। इसके बाद उन्होंने गांव के कबाड़ी की दुकान से कई सामान इकट्ठा कर कार का निर्माण शुरू किया। रोहिदास नवघाने कोई इंजीनियर नहीं हैं, वे सिर्फ 10वीं पास किसान हैं। लेकिन उन्होंने अपने भाई, बच्चों और दोस्त की मदद से महज डेढ़ महीने में शानदार कार बना दी। इस कार को बनाने में नवघने के सिर्फ 1.5 लाख रुपये खर्च हुए।
बैटरी से चलती है यह जुगाड़ कार
जुगाड़ से बनी इस कार की लोगों में इतनी दीवानगी है कि लोग सड़क पर कार की तस्वीरें लेते हैं। यह कार बैटरी से चलने वाली है और इसमें पांच बैटरियां लगाई गई हैं, तो कार 100 किलोमीटर तक आराम से चलती है। कार को चार्ज करने में महज 5 से 6 घंटे का समय लगता है।
इस कार की पूरे पुणे में हो रही है चर्चा
दशहरे के मौके पर रोहिदास नवघने ने कार की विधिवत पूजा कर उसे सड़क पर उतारा है। बचपन का सपना पूरा होने से किसान रोहिदास नवघाने की खुशी आसमान छू रही है। नवघाने परिवार को लग रहा है कि खुद के बनाए चार पहिया वाहन में सफर करने का मजा ही अलग है। फिलहाल इस कार की चर्चा पूरे पुणे जिले में है।
यह भी पढ़ें : Flipkart से खरीदे मखाने में मिले जिंदा कीड़े, यूजर ने X पर शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- दुकान जाकर सामान खरीदो