World’s Toughest Zaouli Dance: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे मुश्किल डांस कौन हैं? चलिए आज हम आपसे पूछते है कि आपकी नजर में कौन डांस फॉर्म सबसे ज्यादा मुश्किल है। खैर, आपका जवाब जो भी हो, आज हम आपको जिस डांस के बताने जा रहे हैं उससे ज्यादा मुश्किल डांस आपने पहले कही नहीं देखा होगा। हम बात कर रहे ज़ौली डांस (Zaouli dance) की। ज़ौली डांस के कलाकार अपने चेहरे पर मास्क लगाकर डांस करते हैं। इनके डांस की खासियत इनके पैरों से होती है। ज़ौली डांसर्स के पैर बिजली की गति से मूव करते है। सोशल मीडिया पर ज़ौली डांस का एय वीडिया इन दिनों खूब वायरल हो रहा हैं।
डांस का वीडियो वायरल
इस वीडियो में कई तरह के ज़ौली डांसर्स को डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में बारी- बारी से लगातार मैदान पर ज़ौली डांसर्स उतर रहे है और अपना डांस कर रहे हैं। वीडियो में पश्चिम अफ्रीका के पॉपुलर ज़ौली डांसर्स अपने पैरों की कला दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर subarna.mahanti.5 आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा ‘इस अनोखे डांस को देखकर आप भी हो जाओगे हैरान।’
यह भी पढ़ें: जेल में मंत्री के होने से, दूरी बनी ‘सोने’ से: बिना गहनों के मंडप मे बैठाई गई ‘मां काली’, अनुब्रत मंडल करते थे पूजा
लोग कर रहे डांस की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफ्रीका के इस ट्रेडिशनल डांस के वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग डांसर्स के चेहरे पर लगे मास्क से लेकर उनके कॉस्ट्यूम तक की काफी तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ लोग कलाकारों के कमाल का डांस को भी खूब सरहा रहे हैं। बता दें की अफ्रीका के ज़ौली डांस को दुनिया का सबसे कठिन डांस भी कहा जाता है। अब इस डांस फॉम को बौआफले के विश्व मंच पर किया गया था।