अक्सर किराए पर रहने वाले लोग जब घर या शहर छोड़ते हैं तो उन्हें घर के कुछ सामान बेचने या फिर फेंकने पड़ते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इसमें भी काफी मददगार साबित होता है। यहां पर अपनी बेचने वाली वस्तु का विज्ञापन डाल दें तो जिसको जरूरत होती है वह खरीद लेता है। हालांकि एक लड़की ने जब दो पानी की बोतल और एक डिस्पेंसर को बेचने की कोशिश की तो बुरी तरह ट्रोल हो गई।
महिला की पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उसने फेसबुक पर विज्ञापन लिखते हुए बताया था कि वह शहर छोड़ रही है तो उसके पास दो पानी की बोतल और डिस्पेंसर है, जिसको लेना है वह उससे कांटेक्ट कर सकता है लेकिन जब उसने दाम बताए तो एक गलती हो गई।
महिला ने दो बोतल और डिस्पेंसर के लिए 500 रुपए तय किया था लेकिन जब उसने पोस्ट डाला तो रुपये कि जगह डॉलर लिख दिया। इस तरह दो बोतल और एक डिस्पेंसर की कीमत लगभग 41000 रुपए हो गई। पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग महिला के पोस्ट पर ही खिंचाई करने लगे।
Bhai!! Vijay’s comment 😭😂😭😂😭 pic.twitter.com/964DAMNgmj
---विज्ञापन---— Poan Sapdi (@VandanaJain_) December 18, 2023
एक यूजर ने लिखा कि आपकी मुस्कान बड़ी प्यारी है, आपकी हंसी पर तो लोग हजार रुपए दे देंगे और आप डिस्पेंसर के लिए 500 मांग रही हैं। एक ने लिखा कि 500 डॉलर? इसमें पानी भरकर मिलेगा या खाली? एक ने लिखा कि मैंने तो फ्री में दे दिया था। इस पर एक शख्स ने जवाब देते हुए लिखा कि फिर तो आपका बड़ा नुकसान हो गया। एक ने लिखा कि भाई मैं सच बता रहा हूं मैं दो बार इसे फ़्लैट में छोड़ चुका हूं और यह सब तब मैंने किया था जब मैंने नौकरी छोड़ दी थी।
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि महिला 500 डॉलर की जगह 500 रुपए लिखना चाह रही थी लेकिन एक गलती के कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे ट्रोल कर दिया। ऐसा एक और मामला सामने आया था जिमसें To-Let की जगह Too Late लिख दिया था। यह पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।