---विज्ञापन---

5000 मील दूर पहली डेट पर पहुंची महिला, फैसला जानकर हैरान हैं सब

Viral News:  5000 मील की यात्रा कर एक महिला अपने दोस्त को डेट करने पहुंची। दोनों करीब 10 दिन एक दूसरे के साथ रहे लेकिन महिला ने इसके बाद जो फैसला लिया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। पढ़िए पूरी खबर

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 15, 2024 20:26
Share :
women first date

Viral News:  डेट पर जाने के लिए लोग एक आरामदायक जगह की तलाश करते हैं। हालांकि एक महिला डेट पर जाने के लिए करीब 5000 मील दूर पहुंची और फिर उसके बाद उसने जो फैसला लिया, उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

5000 मील दूर डेट करने पहुंची महिला 

लंदन की रहने वाली 35 साल की महिला कायले कैसल एक आदमी के साथ डेट करने के लिए सैन फ्रांसिस्को पहुंच गई। वह दस दिन की यात्रा पर गई थी। यह उसकी पहली डेट ट्रिप थी। महिला ने बताया कि वह जिसके साथ डेट पर गई थी, उससे कुछ समय पहले मैक्सिको में मिली थी। इसके बाद दोनों टच में थे ।

---विज्ञापन---

डेट के दौरान दोनों कई जगहों पर घूमने गए और साथ में अच्छा वक्त साथ में बिताया। महिला कायले कैसल ने बताया, “मैं एक ऐसे इंसान को महत्व देना चाहती हूं जो मुझे महत्व दे। डेट के दौरान मुझे पता चला कि हम दोनों एक दूसरे के लिए नहीं है और ना ही डेट हमारे लिए थी।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में हुई लड़ाई फिर चली गोली, डरकर फर्श पर बैठे दिखे लोग; घटना का वीडियो आया सामने

---विज्ञापन---

महिला ने यह भी बताया कि उसके दोस्त ने ही फ्लाइट की बुकिंग की थी और सारी व्यवस्थाएं की थीं। हम समुद्र के किनारे भी गये और अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मैं अपने घर वापस आ गई लेकिन मैं उसके साथ सिर्फ दोस्ती का ही रिश्ता रखना चाहती हूं। महिला ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: Video : पाकिस्तानी ने महिला को बनाया बेवकूफ लेकिन कैमरे में कैद हुई करतूत, भड़के लोग

उसने यह भी कहा कि डेट का मतलब वह एक दूसरे को अच्छे से जानना चाहते थे। एक साथ वक्त बिताना चाहते थे और घूमना चाहते थे। हम दोनों फोन पर ही एक दूसरे से बात करते थे इसलिए उनका मन था कि दोनों मिलें और एक दूसरे के बारे में अच्छे से जानें, इसलिए महिला लगभग 8 हजार किमी दूर की यात्रा पर गई थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 15, 2024 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें