Scary Online Shopping :कई बार ऑनलाइन ऑर्डर के बाद डिलीवरी के वक्त ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें मिलती हैं लेकिन एक महिला ने जब एक प्रसिद्द कंपनी से कपड़े ऑर्डर किए तो उसे खून भरी शीशी मिली। अब महिला हैरान है कि आखिर ये खून भरी शीशी कपड़ों के बीच कहां से आ गई! वहीं कंपनी के पास भी कोई जवाब नहीं है।
अमेरिका की रहने वाली इस महिला ने वीडियो शेयर कर बताया है कि उसने शीन से अपने कपड़े ऑर्डर किए थे, जिसका पैकेट खोलने पर उसमें से इंसान के खून की शीशी मिली है। एना इलियट नाम की इस महिला ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर किया था और कहा था कि जांच केंद्र पर जाने की जगह ये खून की शीशी मेरे कपड़ों के साथ मुझ तक पहुंच गई है।
कपड़े के साथ आई खून भरी शीशी
एना इलियट नाम की इस महिला ने कहा कि उसने दो कपड़े ऑर्डर किए थे लेकिन इसके साथ यह खून की शीशी भी आ गई। जिस पर ना तो किसी का नाम है और ना ही किसी डॉक्टर का कोई पता लिखा हुआ है। इतना ही नहीं इस शीशी में किसी तरह की कोई तारीख भी नहीं लिखी हुई है।
महिला ने जब इसकी जानकारी एक लेबोरेटरी को दी तो बताया गया कि वह किसी भी आम इंसान को इस तरह खून की शीशी नहीं भेजते, यह सिर्फ जांच केंद्र और डॉक्टर के पास ही भेजी जाती है। भूल कहां हुई है,इसकी जांच की जानी चाहिए। हालांकि महिला की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : Bhabhi Dance Video Viral: भाभी के ‘पुष्पा’ डांस के आगे ‘नोरा फतेही’ भी फेल
महिला का कहना है कि जिस कंपनी से उसने ऑर्डर किया था, उसने अब इस शीशी की किसी तरह की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। वहीं महिला ने इंसान की शीशी से खतरा बताते हुए इसकी शिकायत भी की है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं लेकिन महिला को कोई समाधान नहीं मिल पाया है।