---विज्ञापन---

Online ऑर्डर किए थे कपड़े, निकला इंसान का खून, मुकर गई कंपनी पीछे पड़ा ‘कानून’

Scary Online Shopping : एक महिला ने ऑनलाइन कपड़े ऑर्डर किए थे लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो उसे खूब भरी एक शीशी मिली, जिसे देखकर वह डर गई। जब उसने शॉपिंग कंपनी से इसकी शिकायत की तो इससे पल्ला झाड़ लिया गया।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 16, 2024 20:04
Share :
Woman ordered clothes found vial full of blood
महिला ने ऑर्डर किया था कपड़ा, मिली खून भरी शीशी

Scary Online Shopping :कई बार ऑनलाइन ऑर्डर के बाद डिलीवरी के वक्त ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें मिलती हैं लेकिन एक महिला ने जब एक प्रसिद्द कंपनी से कपड़े ऑर्डर किए तो उसे खून भरी शीशी मिली। अब महिला हैरान है कि आखिर ये खून भरी शीशी कपड़ों के बीच कहां से आ गई! वहीं कंपनी के पास भी कोई जवाब नहीं है।

अमेरिका की रहने वाली इस महिला ने वीडियो शेयर कर बताया है कि उसने शीन से अपने कपड़े ऑर्डर किए थे, जिसका पैकेट खोलने पर उसमें से इंसान के खून की शीशी मिली है। एना इलियट नाम की इस महिला ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर किया था और कहा था कि जांच केंद्र पर जाने की जगह ये खून की शीशी मेरे कपड़ों के साथ मुझ तक पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

कपड़े के साथ आई खून भरी शीशी

एना इलियट नाम की इस महिला ने कहा कि उसने दो कपड़े ऑर्डर किए थे लेकिन इसके साथ यह खून की शीशी भी आ गई। जिस पर ना तो किसी का नाम है और ना ही किसी डॉक्टर का कोई पता लिखा हुआ है। इतना ही नहीं इस शीशी में किसी तरह की कोई तारीख भी नहीं लिखी हुई है।

---विज्ञापन---

महिला ने जब इसकी जानकारी एक लेबोरेटरी को दी तो बताया गया कि वह किसी भी आम इंसान को इस तरह खून की शीशी नहीं भेजते, यह सिर्फ जांच केंद्र और डॉक्टर के पास ही भेजी जाती है। भूल कहां हुई है,इसकी जांच की जानी चाहिए। हालांकि महिला की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : Bhabhi Dance Video Viral: भाभी के ‘पुष्पा’ डांस के आगे ‘नोरा फतेही’ भी फेल

महिला का कहना है कि जिस कंपनी से उसने ऑर्डर किया था, उसने अब इस शीशी की किसी तरह की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। वहीं महिला ने इंसान की शीशी से खतरा बताते हुए इसकी शिकायत भी की है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं लेकिन महिला को कोई समाधान नहीं मिल पाया है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 16, 2024 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें