Woman Sets Fire Car : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। लड़ाई-झगड़े के वीडियो की तो भरमार है। क्या आपने कभी सुना या देखा है की सिगरेट मांगने पर ना मिले तो कार को ही आग के हवाले कर दें? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर एक शख्स अपनी कार में पेट्रोल भर रहा है। इसी दौरान एक लड़की उसके पहुंची और कुछ मांगती दिखाई दे रही है। शख्स ने जब देने से मना कर दिया तो लड़की ने कार में ही आग लगा दी। तुरंत आग फैल गई और पूरी कार आग की चपेट में आ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स ने मना किया तो कुछ दूर वापस गई और अचानक वापस आई और कुछ जलाया, जिससे तुरंत आग फैल गई। कार की फ्यूल टैंक खुला हुआ था, तो तुरंत आग फैल गई। पेट्रोल की वजह से आग को फैलने में देर ना लगी।
Woman asks man for a cigarette, when he refuses she lights his car on fire 😬 pic.twitter.com/iH7YHI8Pbq
---विज्ञापन---— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 16, 2024
बताया जा रहा है कि लड़की कार मालिक के पास सिगरेट मांगने पहुंची थी लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। लड़की इसी बात पर झल्ला उठी और लाइटर से आग लगा दी। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : किस देश में आपत्तिजनक इशारों और अपशब्दों का प्रयोग है गैरकानूनी? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि इसको सीधे जेल भेजो। एक ने लिखा कि एक सिगरेट के चक्कर में इस शख्स की कार आग के हवाले हो गई। एक ने लिखा कि जो इंसान सिगरेट ही ना पीता हो, वो कैसे इनसे अपना बचाव कार पाएगा। एक ने लिखा कि लोगों को ऐसे पागलों से बचकर रहना चाहिए, वरना बिना गलती के भी आपकी जान जा सकती है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं कनिका टेकरीवाल? 33 साल की उम्र में जिनके पास हैं 10 प्राइवेट जेट
बता दें कि यह वीडियो जेरूसलम, इज़राइल का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। घटना कई साल पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है