WI vs IND T20 series: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां उसे टेस्ट, वनडे के बाद टी20 सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बाहर रखा गया है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं के इस फैसले पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल खड़े किए हैं। गांगुल ने कहा कि ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के पास अभी टी20 क्रिकेट बचा हुआ है।’
‘दोनों हैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’
सौरव गांगुली ने एक स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म से बातचीत की। जसमें उन्होंने साफ कहा कि ‘यकीनन अपने बेस्ट खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं। मेरी राय में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की ही अभी भी टी20 क्रिकेट में जगह है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित टी20 इंटरनेशनल क्यों नहीं खेल सकते। कोहली आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे, अगर आप मुझसे पूछें तो दोनों की टी20 क्रिकेट में जगह है।’
हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
भारत- वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी, जबकि आईपीएल में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा