नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे में गब्बर शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से गब्बर और गिल ने जमकर तूफान मचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक डाले। कप्तान शिखर धवन ने 74 गेंदों में 58 रन ठोके। उन्होंने इस दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में शानदार 7 चौके लगाए। धवन ने इसके साथ ही वनडे करियर में अपना 37वां अर्धशतक जमाया। वे इस स्कोर के साथ ही वनडे करियर में 6500 रनों के करीब पहुंच गए।
Another 50 for the skipper! Sensible batting so far from @SDhawan25. Will he up the pace of his beautiful innings?
---विज्ञापन---Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Ke27CnhxF5
— FanCode (@FanCode) July 27, 2022
---विज्ञापन---
113 रन की पार्टनरिशप
अब उनके नाम वनडे में 6493 रन हो गए हैं। शिखर धवन को 23वें ओवर में जूनियर हेडन वॉल्श ने शिकार बनाया। वॉल्श की गुगली पर धवन चकमा खा गए और निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। गिल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने विंडीज के गेंदबाजों को जमकर कूट डाला। शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर 22.5 ओवर तक 113 रन की पार्टनरिशप की।