---विज्ञापन---

जनवरी में क्यों बढ़ जाते हैं तलाक के मामले? जानें दिलचस्प वजह

Divorce Day: जनवरी का महीना जैसे ही आता है, तलाक के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 6, 2025 20:38
Share :
Divorce Day
Divorce Day

Divorce Day: क्या आपने कभी “डिवोर्स डे” के बारे में सुना है? यह वह दिन है जब सबसे ज्यादा रिश्ते टूटते हैं। क्या आपको लगता है नए साल का पहला महीना नई शुरुआत लाता है? लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोग इस महीने में अपने रिश्तों को खत्म करने का फैसला करते हैं? ऐसा क्यों होता है? क्या छुट्टियों का तनाव, परिवार के दबाव और नए साल के संकल्पों का असर होता है? आइए जानते हैं कि आखिर क्यों जनवरी में तलाक के मामले बढ़ जाते हैं और अपने रिश्ते खत्म करना चाहते हैं।

जनवरी क्यों बढ़ जाते हैं तलाक के मामले

जनवरी का महीना कई कपल्स के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, खासकर उनके लिए जो छुट्टियों के बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का सोचते हैं। इसे अक्सर “डिवोर्स मंथ” कहा जाता है क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा तलाक के मामले दर्ज होते हैं। कई लोग क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने में काफी बिजी हो जाते हैं और जैसे ही त्यौहार खत्म होता है तो रिश्तों में खटास आने लगती है। USA टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के पहले हफ्ते में तलाक के केस और नए क्लाइंट्स की संख्या सबसे ज्यादा होती है।

---विज्ञापन---

तलाक के मामलों में बढ़ोतरी

एक स्टडी के अनुसार, 2001 से 2015 के बीच वॉशिंगटन में जनवरी के महीने में तलाक के मामले दिसंबर के मुकाबले काफी बढ़े। इसी तरह, रिचर्ड नेल्सन एलएलपी की एक रिपोर्ट बताती है कि “डीआईवाई डिवोर्स” और “क्विकी डिवोर्स” जैसे गूगल सर्च भी जनवरी में 100 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। साथ ही तलाक के वकीलों से संपर्क करने वालों की संख्या में भी 30 प्रतिशत तक का इजाफा होता है।

क्रिसमस के बाद रिश्तों में तनाव

रिश्तों में तनाव का एक बड़ा कारण क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान आने वाली मुश्किलें हैं। इस समय रिश्तेदारों के साथ समय बिताना, महंगे तोहफे देना और खास खाना बनाना जैसी जिम्मेदारियां लोगों पर भारी पड़ सकती हैं। जो रिश्ते पहले से ही कमजोर होते हैं, उनके लिए यह समय और भी मुश्किल हो जाता है। कई लोग परिवार के लिए छुट्टियों में एक साथ रहते हैं, लेकिन नए साल में अलग होने का फैसला कर लेते हैं।

साइकोलॉजी के अनुसार क्या रहती है वजह

मनोचिकित्सक डॉ. कैरेन फिलिप का कहना है कि नया साल शुरू होते ही लोग अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं। वे बीते साल को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहते हैं। जब लोग नए साल के लिए अपने लक्ष्य तय करते हैं, तो वे अपने रिश्तों का भी आकलन करते हैं। अगर उन्हें लगता है कि उनका रिश्ता उनके जीवन में बोझ बन चुका है, तो वे उसे खत्म करने का फैसला लेते हैं। यही कारण है कि जनवरी का महीना तलाक के मामलों के लिए इतना अहम माना जाता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 06, 2025 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें