---विज्ञापन---

Google के CEO सुंदर पिचाई की पत्नी कौन? जिनके पिता ने 75 की उम्र में की थी दूसरी शादी

Who is Google CEO Sundar Pichai Wife: गूगल के CEO सुंदर पिचाई की पर्सनल लाइफ के बारे में सभी जानने के इच्छुक रहते हैं। आप जानते हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं, और वो कहां से हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 3, 2025 17:26
Share :
Sundar Pichai
Sundar Pichai

Who is Google CEO Sundar Pichai Wife: सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को कौन नहीं जानता वो गूगल और अल्फाबेट के सीईओ (Google CEO) हैं और अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल हैं। सुंदर पिचाई को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप उनकी पत्नी  अंजलि पिचाई को जानते हैं? जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। अंजलि सुंदर पिचाई की पत्नी होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वुमैन भी हैं। अंजलि के पिता ओलाराम हरयानी ने 75 साल की उम्र में शादी की इससे वो खबरों में आ गए थे। आइए आज गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई के बारे में जान लेते हैं।

कहां की रहने वाली हैं अंजलि पिचाई?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजलि पिचाई राजस्थान से हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। कथित तौर पर वहीं पर सुंदर और अंजलि की पहली मुलाकात हुई थी, दोनों वहां से इंजीनियरिंग कर रहे थे। पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार। अंजलि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काम करती हैं। वर्तमान में, वह बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम करती हैं। इससे पहले अंजलि ने एक्सेंचर में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba ‘अवतार’, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या एक्टिंग है!

अंजलि पिचाई के पिता ने की 75 साल की उम्र में दूसरी शादी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ससुर और अंजलि पिचाई के पिता ओलाराम हरयानी ने 75 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी। ओलाराम की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके 4 साल बाद उनकी मुलाकात एक सत्संग में माधुरी शर्मा से हुई। माधुरी पहले से विधवा थी और कथित तौर पर उनके बेटे की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला किया और साल 2015 में शादी कर ली। ओलाराम कोटा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहते हैं।

सुंदर और अंजलि के कितने बच्चे हैं?

सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम किरण है और बेटी जिसका नाम काव्या है। सुंदर और अंजलि अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखते हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Plane Crash Video: गोली की रफ्तार से आया प्लेन से निकला धातु का ‘टुकड़ा’, रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर, देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 03, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें