Who is Google CEO Sundar Pichai Wife: सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को कौन नहीं जानता वो गूगल और अल्फाबेट के सीईओ (Google CEO) हैं और अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल हैं। सुंदर पिचाई को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप उनकी पत्नी अंजलि पिचाई को जानते हैं? जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। अंजलि सुंदर पिचाई की पत्नी होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वुमैन भी हैं। अंजलि के पिता ओलाराम हरयानी ने 75 साल की उम्र में शादी की इससे वो खबरों में आ गए थे। आइए आज गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई के बारे में जान लेते हैं।
कहां की रहने वाली हैं अंजलि पिचाई?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजलि पिचाई राजस्थान से हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। कथित तौर पर वहीं पर सुंदर और अंजलि की पहली मुलाकात हुई थी, दोनों वहां से इंजीनियरिंग कर रहे थे। पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार। अंजलि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काम करती हैं। वर्तमान में, वह बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम करती हैं। इससे पहले अंजलि ने एक्सेंचर में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया था।
Sundar Pichai & his wife. When they got married. pic.twitter.com/NHwOICDqkC
— Jose Puliampatta (Prof. Bala) (@JosePuliampatta) November 19, 2021
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba ‘अवतार’, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या एक्टिंग है!
अंजलि पिचाई के पिता ने की 75 साल की उम्र में दूसरी शादी
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ससुर और अंजलि पिचाई के पिता ओलाराम हरयानी ने 75 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी। ओलाराम की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके 4 साल बाद उनकी मुलाकात एक सत्संग में माधुरी शर्मा से हुई। माधुरी पहले से विधवा थी और कथित तौर पर उनके बेटे की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला किया और साल 2015 में शादी कर ली। ओलाराम कोटा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहते हैं।
Sundar Pichai Wife: Meet The Sweet Woman Who Has Made His Life!#SundarPichai #anjalipichai #GoogleAlerts pic.twitter.com/ORyh2jLqon
— News Ki Baat (@chayanikapan) March 22, 2024
सुंदर और अंजलि के कितने बच्चे हैं?
सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम किरण है और बेटी जिसका नाम काव्या है। सुंदर और अंजलि अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखते हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।