Chill Guy Meme: समय-समय पर सोशल मीडिया पर कोई न कोई मीम फेस या सिंबल वायरल होते रहते हैं। फिलहाल ऐसा ही मीम सामने आ रहा है, जिसे हम चिल गाय के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपने पोस्ट में इसे शेयर कर रहे हैं। यह एक भूरे रंग का कुत्ता है, जिसने इंसान की तरह ग्रे स्वेटशर्ट, रोल्ड-अप जींस और लाल स्नीकर्स पहन रखा है। इस मीम फेस को इलस्ट्रेटर फिलिप बैंक्स ने 4 अक्टूबर को तैयार किया है। इस दिन के बाद से ही ये इंटरनेट का आइकन बना हुआ है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्यों फेमस है द चिल गाय ?
अब सवाल उठता है कि ये चिल गाय मीम क्या है? ये चिल गाय बिल्कुल कूल और काम रहने वाला कुत्ता है, जो हर सिचुएशन और जीवन की उथल-पुथल के बीच शांत और संयम रहने की हमारी इच्छा को दिखाता है। इसका बेपरवाह हाव-भाव या उसका बेसिक लुक बेफिक्र जीवन जीने के तरीके को दर्शाता है। चाहे सिचुएशन कैसी भी हो, चिल गाय को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस मीम को कई पोस्ट के साथ शेयर किया गया, जिसमें से कुछ सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए हैं। यहां हम इसके कुछ पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कहां से आया ये मीम ?
इसके साथ कई पोस्ट किए गए हैं। एक पोस्ट में लिखा है, ‘ जब आप हर ‘चिल गाय’ पोस्ट को एक चिल गाय के रूप में रीपोस्ट करते हैं क्योंकि आप बस एक चिल गाय हैं जो यह दर्शाता है कि आप कितने चिल गाय हैं। चिल गाय के साथ एक और मीम में लिखा गया कि जब आपने परीक्षा के लिए कुछ भी नहीं पढ़ा है, लेकिन आप जो भी होता है उसके लिए चिल गाय हैं।
बताया जा रहा है कि यह मीम क्रिप्टो में आया है। CHILL GUY क्रिप्टोकरेंसी एक मीम से जनरेट हुई है, जो लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद 405 मिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण तक पहुंच गई। जब भी इंटरनेट किसी मीम सामने आता है तो कंपनियां इस तरह के ट्रेंड को कैपिटलाइज करने में जुट जाती हैं और द चिल गाय इससे अलग नहीं है। स्प्राइट यूरोप ने भी अपने पोस्ट में इसका इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें – 14 साल बेंगलुरु रहने के बाद पुणे शिफ्ट हो रहा बिजनेसमैन, क्यों लिया ये बड़ा फैसला?