---विज्ञापन---

Wedding Viral Video: ‘बनठन चली’ गाने पर बेटी के साथ पिता का दमदार डांस, यूजर बोले- कभी नजर न लगे

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक पिता शादी फंक्शन में अपनी बेटी के साथ शानदार डांस करता दिख रहा है। पिता-पुत्र की जोड़ी को बॉलीवुड गाने पर डांस करता देख सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनकी तारीफ की है। पिता-पुत्र के डांस का वीडियो सोशल मीडिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 27, 2023 14:35
Share :
viral wedding video,viral video,viral dance video,father daughter dance,bride father dance,bride father viral dance video

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक पिता शादी फंक्शन में अपनी बेटी के साथ शानदार डांस करता दिख रहा है। पिता-पुत्र की जोड़ी को बॉलीवुड गाने पर डांस करता देख सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर उनकी तारीफ की है। पिता-पुत्र के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बताया जा रहा है कि पिता के साथ डांस कर रही बेटी की शादी थी। इस दौरान स्टेज पर जब परफॉरमेंस की बात आई तो दुल्हन बनी बेटी ने अपने पार्टनर के तौर पर अपने पिता को चुना। डांस के वायरल वीडियो में दुल्हन गुलाबी लहंगे में है जबकि उसके पिता ने काले रंग की पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी। दोनों ने ‘कुरुक्षेत्र’ फिल्म के सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान द्वारा गाए गए गाने ‘बनठन चली’ पर अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Viral Video: सपना चौधरी की तरह जलवे बिखेर रही इस भाभी ने काटा बवाल, घर की छत पर पल्लू हटाकर किया जमकर डांस

शादी में कोरियोग्राफी करने वाली कंपनी ‘मैड ओवर ठुमका’ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है। शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल शादी के वीडियो को 3M से अधिक बार देखा गया, 375K लाइक और 931 कमेंट मिले हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- नजर न लगे

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनसे अच्छा डांस पार्टनर नहीं मिल सकता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कभी नजर ना लगे।” तीसरे ने लिखा, “अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन।”

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 26, 2023 03:26 PM
संबंधित खबरें