Wedding Funny Viral Video : शादी के दौरान कुछ घटनाएं या हरकतें ऐसी हो जाती हैं जो लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देती हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। दूल्हा, दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने ही जा रहा था लेकिन पंडित जी का निर्देश पालन करने के चक्कर में ऐसी गलती कर बैठा कि दुल्हन समेत वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
जयमाल के बाद जब दूल्हा और दुल्हन एक साथ बैठे थे और मंगलसूत्र पहनाने की प्रक्रिया होने वाली थी। जब मंगलसूत्र लाया गया तो पंडित जी ने कहा कि जयमाला पीछे कर लो। इतना सुनते ही दूल्हे ने अपनी जयमाला पकड़कर पीछे की ओर कर दिया। हालांकि पंडित जी, दुल्हन की जयमाला को पीछे करने के लिए कह रहे थे जिससे मंगलसूत्र पहनाने में आसानी हो।
दूल्हे को जब किसी रिश्तेदार ने कहा कि आपकी नहीं बल्कि उनकी (दुल्हन) करनी है तो दुल्हन को हंसी आ गई। दूल्हे की इस मासूमियत पर वहां मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़े। सबको हंसता देख दूल्हा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। इस वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। यह वीडियो बड़ा ही मजेदार और प्यारा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि ऐसे ही पलों को कैमरे में कैद करना चाहिए, जिसे देखकर आप जिंदगी पर हसें। एक महिला सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बस ऐसा ही पति चाहिए, जो इतना मासूम हो। एक ने लिखा कि मुझे लगता है कि ये क्षण उनकी जिंदगी का सबसे यादगार होगा।
यह भी पढ़ें : मां से बिछड़कर परेशान था हाथी का बच्चा; वनकर्मियों ने जो किया, जीत लिया लोगों का दिल
एक ने लिखा कि आजतक जितने भी वीडियो मैंने देखे हैं उसमें ये सबसे अधिक मासूमियत वाला वीडियो है। एक अन्य ने लिखा कि जिसकी शादी इतनी हंसी के साथ शुरू हुई है, उसका जीवन भी हंसते-हंसते ही कट जाएगा।
वीडियो को 𝙉𝙀𝙊𝙋𝙄𝙓 𝙋𝙃𝙊𝙏𝙊𝙂𝙍𝘼𝙋𝙃𝙔 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था, इस वीडियो को 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं जबकि पांच लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।