---विज्ञापन---

क्या इस बार ठंड से जम जाएगा नल का पानी? वायरल वीडियो में की गई मौसम की भविष्यवाणी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति इस बात का दावा कर रहा है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 24, 2024 20:17
Share :
Winter Update
Winter Update

Weather Forecast: भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बार ठंड बहुत ज्यादा पड़ सकती है। ये हम नहीं कह रहे , बल्कि एक वीडियो  में इसका दावा किया जा रहा है। हालांकि, पहले ही इसको ले बहुत सी रिपोर्ट सामने आई है। वीडियो में आप एक व्यक्ति को देख सकते हैं, जो बता रहा है कि मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय  प्रशांत महासागर  पर तापमान कम होने के कारण इस बार ठंड बहुत ज्यादा पड़ सकती है। यह व्यक्ति कह रहा है कि इस बार की ठंड ऐसी होगी कि नल का पानी भी जम सकता है। वीडियो में वह ये भी कह रहा है कि लोगों को अपना और अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

फेसबुक पर शेयर किया गया वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को फेसबुक पर ‘Kumar’s Ias Agra’ की प्रोफाइल से शेयर किया गया है। इनके 134000 फॉलोवर्स है। इस वीडियो में व्यक्ति बताता है कि इस बार सर्दियों में घरों का पानी तक जम जाएगा, ऐसे में अपने और अपने बच्चों का ख्याल रखें।

---विज्ञापन---

उस व्यक्ति आगे बताता है कि ये इस कारण होगा, क्योंकि ला नीना एक्टिव हो गया है। ऐसे में  मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय  प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह पर टेम्पेचर काफी कम हो जाएगा, जिस कारण उत्तर भारत काफी ठंड पड़ेगी। यहां हम आपके लिए उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

डब्ल्यूएमओ ने पहले ही दी थी जानकारी

बता दें कि डब्ल्यूएमओ( World Meteorological Organization ) ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी कि इस बार ठंडी बहुत ज्यादा पड़ सकती है। इसका कारण ला नीना इफेक्ट को बताया जा रहा है। इसके कारण देश की उतरी भाग में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और सर्दियां लंबे समय तक रहेंगी। डब्ल्यूएमओ ने बताया कि साल के अंत में ला नीना की स्थितियों बहुत खराब हो जाएंगी और इसका प्रभाव 60 प्रतिशत तक हो जाएगा। बता दें कि  ला नीना के कारण मानसून के मौसम में तेज और लंबी बारिश होती है, जबकि ठंडी के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इसका प्रभाव अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक रहेगा।

यह भी पढ़ें-Google Maps के कारण फिर गई लोगों की जान, शादी के माहौल में छा गया मातम

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 24, 2024 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें