---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

क्या है विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब ट्रेंड? मीम ने इंटरनेट पर मचा दी धूम

विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी ट्रेंड में चल पड़ा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। कहा ये जा रहा है कि बहुत से लोग अब इस नौकरी को पाना भी चाहते हैं, इसलिए वहां भी टफ कॉम्पिटिशन मिलता है। 

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 18, 2025 10:47
Vishal Mega Mart Trend
Vishal Mega Mart Trend

डिजिटल दुनिया में, जो ज्यादातर रील और मीम्स से भरी रहती है, कुछ पोस्ट या ट्रेंड अक्सर इस तरह से ध्यान आकर्षित करते हैं कि वे सिर्फ एक स्क्रॉल में वायरल हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही हुआ जब ‘विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब’  इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस मीम को देखकर यह कहा जा रहा है कि सबको विशाल मेगा मार्ट या ऐसी ही किसी जगह पर नौकरी करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि हाल ही में ‘विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब’ के बारे में क्या चर्चा है?

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर किए जा रहे एक दावे के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट ने सिक्योरिटी गार्ड जॉब के लिए  1 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करेंट अफेयर्स इंग्लिश और लोकल लेंग्वेज के सवाल शामिल थे। इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी लिया गया। इसके अलावा जिन कैंडिडेट के पास गार्ड शूटिंग ट्रेनिंग और मार्शल आर्ट का पिछला अनुभव था उन्हें प्राथमिकता दी गई। कहा जा रहा है कि इस टेस्ट में केवल 1 प्रतिशत कैंडिडेट ही पास हुए, जो इसे देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक बनाता है। हालांकि,  जिस शख्स ने ये दावा किया है उसने तारीख में 1 अप्रैल लिखा है, जिससे हो सकता है कि ये मजाक करने या अप्रैल फूल बनाने के लिए किया गया हो। फिर भी सोशल मीडिया पर विशाल मेगा मार्ट ट्रेड कर रहा है।

---विज्ञापन---

आज के समय में छोटी-छोटी नौकरियों में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। अभी हाल फिलहाल में ही कई बड़ी परीक्षाओं के नतीजे आए हैं। इसके साथ ही टॉपर्स के इंटरव्यू भी छप रहे हैं, तस्वीरें छप रही हैं।  ऐसे में मजाक के तौर पर विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी को सपना बताने का ट्रेंड चल पड़ा। लोग कॉमेंट्स में कह रहे हैं कि विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी में भी कॉम्पिटिशन है, घर के पास की नौकरी है। बहुत से लोग करना चाहते हैं, इसलिए वहां भी टफ कॉम्पिटिशन मिलता है। इसलिए, इसे लेकर कई मीम्स बनाई जा रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि विशाल मेगा मार्ट ही क्यों? ये मेगा मार्ट अपने स्टोर्स में बजने वाले म्यूजिक और कर्मचारियों के अनाउंसमेंट के तरीके के कारण रील्स का रिलेटेबल कॉन्टेंट पहले भी था, अब ब्रांड का नाम पूरे ट्रेंड है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम इसके मीम्स वायरल हो रहे हैं।

लोगों ने किया कमेंट

कुछ ने लिखा कि इंटरनेट कितना रैंडम है, विशाल मेगा मार्ट को भी नहीं पता था कि उन्हें फ्री में प्रचार मिलेगा। वहीं, एक यूजर ने जिम की फोटो लगाकर लिखा कि विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए ट्रेनिंग। ट्विटर पर कहा जा रहा है, लोग इस पर अपनी उपलब्धियों का ढोल पीट रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम वाले अचानक विशाल मेगा मार्ट के गार्ड भर्ती के दीवाने हो गए हैं।

ब्रांड के बचे करोड़ों रुपये

इस ट्रेंड के साथ मजेदार ये है कि ये किसी को नुकसान नहीं पहुचा रहा है। साथ ही ये ट्रेंड कहीं से अपमानजनक नहीं भी है। किसी के काम का मजाक नहीं उड़ाता, ग्लोरीफाई ही करता है। इस सब के साथ विशाल वाले भी इससे खुश ही होंगे कि उनका प्रचार हो रहा है। और खुद ब्रांड को इस करोड़ों के प्रमोशन के लिए एक पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ा।

First published on: May 18, 2025 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें