---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

शादी के मंडप में लैपटॉप खोलकर बैठी दुल्हन, ऑफिस का काम करते देख दूल्हा भी हैरान

Trending News: शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है. लेकिन आज हम एक ऐसी शादी की बात करेंगे, जहां दुल्हन मंडप पर लैपटॉप खोले ऑफिस का काम करती नजर आ रही है. नई दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 18, 2025 20:09
Image Source Social Media

Viral Wedding News: आपको बता दें, एक तरफ भारत में राइट टू डिस्कनेक्ट पर बहस चल रही है, जिसमें कर्मचारियों को यह कानूनी हक मिले कि ऑफिस समय खत्म होने के बाद उनसे काम न कराया जाए, और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक दुल्हन शादी के मंडप में ही लैपटॉप खोलकर बैठी है और ऑफिस का काम निपटा रही है.

यह तस्वीर पहली नजर में लोगों को हैरान कर देती है. आखिर शादी जैसे खास मौके पर भला कौन काम करेगा. आपको बता दें, मेहुल अग्रवाल ने X पर अपनी बहन और कंपनी की को फाउंडर गौरी अग्रवाल से जुड़ा यह पल शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस को हवा दे दी.

---विज्ञापन---

उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए यह बताया कि शादी की रस्म पूरी होने के महज 10 मिनट बाद ही गौरी को अपनी शादी को किनारे रख KoyalAI के एक गंभीर तकनीकी बग को ठीक करना पड़ा. इसके साथ ही दुल्हन के भाई मेहुल ने यह भी साफ कर दिया कि यह फोटो किसी प्रमोशन के लिए नहीं ली गई थी. उन्होंने लिखा, “यह फोटोऑप नहीं था. हमारे माता पिता हम दोनों पर नाराज भी हो गए थे.”

पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, “जब लोग पूछते हैं कि हम क्यों जीते, तो मैं यही पल दिखाऊंगा.”

---विज्ञापन---

लोगों ने पोस्ट पर जमकर किए कमेंट

मेहुल की इस पोस्ट को देखकर कई लोग हैरान रह गए. किसी यूजर ने लिखा कि इस खास मौके पर भी ऑफिस की जिम्मेदारी को कायम रखा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब समझ आता है कि KoyalAI इतना मजबूत प्रोडक्ट क्यों है, क्योंकि इसके पीछे फाउंडर्स की पूरी मेहनत झलकती है.

हालांकि, ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने कहा कि काम कितना भी जरूरी क्यों न हो, शादी जैसे जीवन के सबसे अहम पल में काम करना सही मिसाल नहीं है.

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी

First published on: Dec 18, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.