Viral Wedding News: आपको बता दें, एक तरफ भारत में राइट टू डिस्कनेक्ट पर बहस चल रही है, जिसमें कर्मचारियों को यह कानूनी हक मिले कि ऑफिस समय खत्म होने के बाद उनसे काम न कराया जाए, और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक दुल्हन शादी के मंडप में ही लैपटॉप खोलकर बैठी है और ऑफिस का काम निपटा रही है.
यह तस्वीर पहली नजर में लोगों को हैरान कर देती है. आखिर शादी जैसे खास मौके पर भला कौन काम करेगा. आपको बता दें, मेहुल अग्रवाल ने X पर अपनी बहन और कंपनी की को फाउंडर गौरी अग्रवाल से जुड़ा यह पल शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस को हवा दे दी.
उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए यह बताया कि शादी की रस्म पूरी होने के महज 10 मिनट बाद ही गौरी को अपनी शादी को किनारे रख KoyalAI के एक गंभीर तकनीकी बग को ठीक करना पड़ा. इसके साथ ही दुल्हन के भाई मेहुल ने यह भी साफ कर दिया कि यह फोटो किसी प्रमोशन के लिए नहीं ली गई थी. उन्होंने लिखा, “यह फोटोऑप नहीं था. हमारे माता पिता हम दोनों पर नाराज भी हो गए थे.”
पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, “जब लोग पूछते हैं कि हम क्यों जीते, तो मैं यही पल दिखाऊंगा.”
A photo going viral on social media shows a bride sitting at her wedding mandap with a laptop open on her lap. Dressed in full bridal attire, she is seen working during one of the most important moments of her life. The image has left people shocked and curious, raising questions… pic.twitter.com/o9NwEsz9ug
— NewsX World (@NewsX) December 18, 2025
लोगों ने पोस्ट पर जमकर किए कमेंट
मेहुल की इस पोस्ट को देखकर कई लोग हैरान रह गए. किसी यूजर ने लिखा कि इस खास मौके पर भी ऑफिस की जिम्मेदारी को कायम रखा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब समझ आता है कि KoyalAI इतना मजबूत प्रोडक्ट क्यों है, क्योंकि इसके पीछे फाउंडर्स की पूरी मेहनत झलकती है.
हालांकि, ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने कहा कि काम कितना भी जरूरी क्यों न हो, शादी जैसे जीवन के सबसे अहम पल में काम करना सही मिसाल नहीं है.
ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी










