---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: कॉपी कैट भैंस को देख आप हो जाएंगे Shock, लड़की के साथ कदमताल मिलाती दिखी, देखें वीडियो 

नई दिल्ली: मस्ती करते जानवरों की वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। लेकिन भैंस जो अपने सुस्त रवैया व सींग मारने के लिए बदनाम है का बड़ा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह नाचती और एक युवती को देख हुबहु उसकी नकल करती दिख रही है। Viral Video लोगों को बेहद […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Sep 11, 2022 19:31

नई दिल्ली: मस्ती करते जानवरों की वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। लेकिन भैंस जो अपने सुस्त रवैया व सींग मारने के लिए बदनाम है का बड़ा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह नाचती और एक युवती को देख हुबहु उसकी नकल करती दिख रही है। Viral Video लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

https://twitter.com/buitengebieden/status/1568610344263716864?s=20&t=AFFIsXbVgQy53GStfPcA3w

---विज्ञापन---

Viral Video में एक लड़की भैंसे को लेकर आती दिख रही है। फिर वह उछल-उछलकर नाचती है। उसे देखकर भैंस भी उसी की तरह उछलती है। भैंसे हुबहु लड़की की तरह पैर उठाकर हुबहु उसकी तरह करने का प्रयास करती दिख रही है। लड़की बार-बार उछलती है। भैंसे भी वैसे ही करती है।

इस Viral Video पर अभी तक 1.3 मिलियन व्यू हो चुके हैं। वीडियो को अभी तक करीब 7 हजार से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं। तकरीबन 62 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। चार सौ से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। लोग भैंस की इस क्यूट हरकतों को काफी पसंद कर रहें हैं। लोग उस पर प्यार लुटा रहें हैं। लोग कमेंट कर रहें हैं कि कितनी प्यारी हैं। ढेर सारा प्यार।

---विज्ञापन---

 

 

First published on: Sep 11, 2022 07:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.