---विज्ञापन---

Viral Video: महिला और बंदर की चश्मे को लेकर हो गई खतरनाक लड़ाई, एक दूसरे पर किया जमकर हमला

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें एंटरटेन करने के मकसद से बनाया जाता है और जबकि कभी कोई ऐसी घटना हो जाती है, जो खुद बे खुद चर्चा का मुद्दा बन जाती हैं। जैसे एक महिला और बंदर की लड़ाई। ऐसा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 17, 2022 18:52
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें एंटरटेन करने के मकसद से बनाया जाता है और जबकि कभी कोई ऐसी घटना हो जाती है, जो खुद बे खुद चर्चा का मुद्दा बन जाती हैं। जैसे एक महिला और बंदर की लड़ाई। ऐसा लगता है कि ये कोई ड्रामा नहीं है और असली में वे एक संघर्ष में हैं। बताया गया कि एक महिला का चश्मा बंदर ले लेता है। अपना चश्मा लेने के लिए महिला बंदर से लड़ाई करने लग जाती है। वह डरती तो है, मगर उसे अपना चश्मा चाहिए होता है।

पीछे का हिस्सा देखें तो ऐसा लगता है कि वह किसी मंदिर की घटना है। आप देखेंगे कि वहां एक से ज्यादा बंदर होते हैं और महिला जैसे तैसे अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है। बंदर खूब डराने की कोशिश करता है, लेकिन महिला एक कदम पीछे जाती है और फिर आगे बढ़कर बंदर पर हमला बोल देती है।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई होती है। जानवर महिला को भगाने के लिए उसपर हमला भी करता है। देखने में लगता है कि महिला उसमें चोटिल भी हुई होगी। हालांकि, अंत तक बंदर से संघर्ष करती रही महिला और फिर अंत में जीत भी उसकी होती है। आप देखेंगे कि बंदर को दिमाग घूमाकर महिला उससे अपना चश्मा छूटवा लेती है और फिर जैसे ही बंदर दूर होता है वो तेजी से अपना चश्मा उठा लेती है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 17, 2022 06:52 PM
संबंधित खबरें