Viral Video : बड़ी संख्या में विदेशी लोग भारत घूमने के लिए आते हैं। यहां का रहन सहन, संस्कृति और पर्यटन स्थल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। वहीं जहां बड़ी संख्या में पर्यटक भारत आ रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन पर्यटकों के साथ फोटो खिंचवाने या सेल्फी लेना चाहते हैं। कुछ पर्यटकों को ये बात अच्छी नहीं लगती। एक महिला पर्यटक ने फोटो खिंचवाने से परेशान होकर इसे एक बिजनेस में बदलने का प्लान बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला पर्यटक कह रही है कि वह भारत में इस बात से परेशान हो गई कि लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड करते हैं। इससे परेशान होकर लड़की ने एक गजब का तरीका अपनाया। वह अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर घूमने लगी, जिस पर लिखा था कि एक फोटो के सौ रुपये।
लड़की के हाथ में पोस्टर देखने के बाद भी कई लोग फोटो खिंचवाने के लिए आगे आए। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो पैसे भी दे दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग लड़की की तरीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे कमाई का जरिया बता रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि विदेशी पर्यटक भारत में आकर खूब पैसा कमा सकते हैं। एक ने लिखा कि ये प्लान सबको ऐसे न बताओ, वरना आपकी इस कमाई पर टैक्स लग सकता है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वाह! यहां तो आपको एक बिजनेस भी मिल गया। एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की को अगर किसी ने आधार कार्ड दे दिया तो इसके साथ कोई भी फोटो नहीं क्लिक करेगा।
यह भी पढ़ें : ‘मेरी मौत के लिए पिता-भाई जिम्मेदार’, हत्या से पहले बेटी ने वीडियो में जताया था डर
बता दें कि इस वीडियो को @angelinali77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 63 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को 22 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।