Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज को खास प्यार मिलता है। जो यूजर्स को काफी एंटरटेन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आ रहा है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। छोटे बच्चों का ये वीडियो देख लोग हंस-हंस के पागल हो रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो के अंदर एक छोटी बच्ची नजर आ रही है जो काफी प्यारा डांस करते नजर आ रही है। डांस करते हुए वो रील बना रही है। जिसमें वो एक से बढ़कर एक डांस स्टेप्स कर रही है और उसका साथ देने के लिए उसके पीछे एक लड़का भी डांस कर रहा है। मेट्रो में मौजूद लोग भी बच्ची के डांस को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं।
बच्ची के इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर samairagurung23 नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। सबसे मजेदार बात ये है कि लड़की के पीछे डांस कर रहे इस अजनबी लड़की ने भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया में ढूंढा और इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “अरे किडो, मुझे वीडियो में रखने के लिए धन्यवाद, हालांकि किसी ने टैग नहीं किया, लेकिन ठीक है।” इस कॉमेंट के बाद इन्हें पोस्ट में पिन किया गया है।