---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: बस के पहिया के नीचे आया युवा का सिर, ऐसे बची जान

बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनें ये यूं ही नहीं कहा जाता। हेलमेट कई खतरनाक हादसों से बचाता है। हेलमेट पहनना कितना जरूरी है फिर भी लोग इसे पहनने से कतराते हैं। लेकिन कई लोग आज भी बिना हेलमेट लगाए घर से बाहर निकलते है और ऐसा सोचते हैं कि हमें क्या होगा। तो ऐसे लोगों […]

Author Edited By : Shikha Singh Updated: Apr 4, 2025 18:43

बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनें ये यूं ही नहीं कहा जाता। हेलमेट कई खतरनाक हादसों से बचाता है। हेलमेट पहनना कितना जरूरी है फिर भी लोग इसे पहनने से कतराते हैं। लेकिन कई लोग आज भी बिना हेलमेट लगाए घर से बाहर निकलते है और ऐसा सोचते हैं कि हमें क्या होगा। तो ऐसे लोगों को यह वीडियो देखना बेहद जरूरी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक से कहीं जा रहा होता है और सामने से अचानक एक बस आ जाती है। मंजर इतना खतरनाक था कि देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

अचानक युवक की बाइक फिसल जाती है और बस के पिछले टायर के नीचे उसका सर आ जाता है। गनिमत रही कि युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। अगर युवक ने हेलमेट नहीं लगाया हो तो पता नहीं उसके सर का क्या हाल होता। वीडियो देखने से लगता है कि अगर हेलमेट नहीं होता तो बंदे के सर की चटनी बन गई होती।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में शख्स का सिर बस के पहिए के नीचे आता है और हेलमेट पर टायर लगने की वजह से हेलमेट टूट जाता है। एक बार के लिए तो लगता है कि बाइक सवार अब शायद ही कभी उठे। ऐसे में तो मौत एकदम पक्की है लेकिन हेलमेट लगाए रखने की वजह से युवक मौत के मुंह में जाने से बच जाता है। बाद में आस-पास के लोग उसके पास आते हैं और उसकी सहायता कर उसे उठाते हैं। उसकी बाइक एक तरफ लगाते हैं और उसे पीने को पानी देते हैं। युवक अब अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा होता है।

देखें वीडियो

https://twitter.com/umda_panktiyan/status/1549350134110072832

---विज्ञापन---

वीडियो कहां की है ये पता नहीं चल पा रहा है लेकिन उसमें कैद नजारा सचमुच बहुत खतरनाक है। वीडियो देखने से पता चलता है कि यह किसी CCTV की फुटेज है। ट्वीटर पर इसे @umda_panktiyan नाम के यूजर ने शेयर किया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Shikha Singh

Edited By

Shikha Singh

First published on: Nov 12, 2021 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें