Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज को खास प्यार मिलता है। जो यूजर्स को काफी एंटरटेन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आ रहा है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। छोटे बच्चों का ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
इस वीडियो में आप 2-3 साल के बच्चों की मासूमियत पर फिदा हो जाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर 100 प्रतिशत मुस्कान जरूर आएगी। आखिर ये वीडियो है इतना मजेदार और शानदार। चलिए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में आप एक बच्ची और बच्चे को एक साथ बैठे हुए देख सकते हैं। दोनों दोस्त लग रहे हैं और एक साथ खुशी से बैठे हैं। तभी अचानक मासूम बच्चा नन्ही बच्ची के गाल पर किस कर देता है और उसके बाद बच्ची का रिएक्शन देखने लायक होता है।
First kiss ❤️😂😂 pic.twitter.com/VSaEhCAGoa
— figensezgin (@_figensezgin) August 3, 2022
---विज्ञापन---
आप देखेंगे कि बच्ची शर्म से लाल हो जाती है और वो अपने मुंह पर हाथ रख लेती है। वहीं नटखट बच्चा हंसने लगता है। नन्हे बच्चों की मासूमियत पर हर कोई अपना दिल हार बैठा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर figensezgin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ घंटे पहले ही शेयर हुए इस वीडियो को अभी तक 2.20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।