Viral Video: आज के समय में हर कोई अपने घर में बिल्ली तो जरूर पालते हैं। जो लोगों को बेहद ही प्यारी लगती है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी ये वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिल्ली काफी हैरान नजर आ रही है। बता दें, बिल्ली अपनी मालकिन के हाथ पर टैटू देख ऐसे रिएक्ट कर रही है। जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में बिल्ली जो हरकत कर रही है उसे देख हर कोई हंसने पर मजबूर हो रहा है। बता दें, बिल्ली की मालकिन ने अपने हाथ पर एक टैटू बनवाया है, जिसे देख वो हैरान रह गई है। क्यूट कैट बार-बार अपनी मालकिन के हाथ को काफी गौर से देख रही है साथ ही उसे हाथ को छूने की कोशिश कर रही है। बिल्ली उसके हाथ पर से उस टैटू को मिटाना चाह रही है लेकिन वो नहीं मिट पा रहा है।
Cat discovered her tattoo.. 😅 pic.twitter.com/Ip7WMgNnle
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 13, 2022
---विज्ञापन---
बिल्ली की इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम से शेयर किया गया है। जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो पर अभी तक 285 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और अपनी भावना बता रहे हैं।