---विज्ञापन---

बिना पढ़े SSC-JE कैसे करें पास? टीचर ने बताए दो अचूक तरीके; जमकर हो रहा वायरल

Crack SSC JE Exam : ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र ने टीचर से पूछा कि बिना पढ़े SSC JE परीक्षा कैसे पास करें? टीचर इसके जवाब में दो मजेदार तरीके बताए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 19, 2024 14:18
Share :
SSC JE

Crack SSC JE Exam : कोरोना काल के बाद से ही ऑनलाइन पढ़ाई का चलन तेजी से बढ़ा है। तकनीक के माध्यम से एक साथ हजारों बच्चे क्लास अटेंड करते हैं और कमेंट कर अपने शिक्षकों के साथ मस्ती मजाक भी करते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर एक बच्चे के अजीब सवाल का गजब जवाब देती दिखाई दे रही हैं।

बच्चे ने पूछा अजीब सवाल

ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र टीचर से एक अजीब सवाल पूछ बैठा। छात्र ने पूछा कि बिना पढ़े SSC – JE की परीक्षा कैसे पास करें। सवाल अटपटा था लेकिन टीचर ने जो जवाब दिया वह खूब वायरल हो रहा है। अब टीचर ने जिस तरह जवाब दिया वो देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

---विज्ञापन---

टीचर ने दिया गजब जवाब

टीचर ने बोर्ड पर लिखा कि SSC JE और कहा कि ये सवाल आप 2023 में पूछ रहे हैं तो उसने SSC JE 2023 लिख दिया। इसके बाद सभी को सेलेक्ट कर डिलीट कर दिया और कहा कि SSC JE 2023 को क्लियर करने का यह पहला तरीका है। इसके बाद टीचर ने दूसरा तरीका बताया।

टीचर ने कहा कि AC का तापपान 16 पर कर लीजिए और एक अच्छा ब्लैंकेट ले लीजिए। एक अच्छा गद्दा ले लीजिए। आराम से सो जाइये और जब आप अच्छे से सो जायेंगे तो आपको अच्छे सपने आएंगे। इसी सपने में आप SSC JE की परीक्षा बिना पढ़े पास कर लीजिए। ये दो सबसे आसान तरीके हैं।

---विज्ञापन---

वायरल हो रहा है वीडियो


यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि मैडम ने तो एक झटके में कई छात्रों की समस्या का समाधान कर दिया। एक ने लिखा कि सवाल पूछने वाले का मोए-मोए हो गया। एक ने लिखा कि मैं तो इस तरह दो बार UPSC पास कर चुका हूं, ये अचूक तरीका है। जरूर अपनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के विज्ञापन में दिखी लड़की निकली कांग्रेस की वोटर’, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

एक ने लिखा कि मैडम को सभी लोग धन्यवाद कहो, उन्होंने कितनी आसानी से परीक्षा पास करने का तरीका बता दिया है। एक ने लिखा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार मैडम ने अपनी हंसी कैसे रोकी? एक ने लिखा कि इतना अच्छा मजाक वो भी इतना अधिक सीरियस होकर, कमाल है मैडम जी!

बता दें कि वीडियो को Tanuja Singh Parmar नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे तीन मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 19, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें